भिण्ड। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भिण्ड-दतिया लोक सभा क्षेत्र के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक बीबाला जवाहर बुधवार के रोज जिला पंचायत कार्यालय स्थित मीडिया सर्टीफिकेशन एवं मानिटरिंग कमेटी कक्ष का औचक निरीक्षण किया।
व्यय प्रेक्षक बीबाला ने चुनावी ड्यूटी में लगे कर्मचारी, कक्ष प्रभारी को निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशानुसार इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट तथा सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने और पेड न्यूज प्राप्त होते ही जिला स्तरीय कमेटी को सूचना देने के लिए निर्देशित किया। यहां उन्होने कलेक्टर कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम, सी-विजिल कक्ष का निरीक्षण किया।
इसके साथ ही व्यय प्रेक्षक ने कन्ट्रोल रूम का अवलोकन कर, प्राप्त शिकायत पंजी का अवलोकन किया और शिकायतों के निराकरण का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होने सी विजिल के जरिए प्राप्त शिकायतों की संख्या और उनके निराकरण को लेकर किए जाने वाले प्रयासों की जानकारी भी ली।