भिण्ड: वामपंथियों के हाथ की कठपुतली बन गए हैं राहुल गांधी: शिवराज

– अमायन में पहुंचे पूर्व सीएम शिवराज ने कांग्रेस पार्टी को बताया राम विरोधी


भिण्ड। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को अमायन क्षेत्र आयोजित एक चुनावी जन सभा के दौरान कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा जो व्यक्ति राम का नही हुआ वह देश की जनता का क्या होगा। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी वामपंथियों के हाथों में फंसकर कठपुतली की तरह काम कर रहे हैं।
चुनाव प्रचार अभियान के तहत हैलीकॉप्टर से मेहगांव के अमायन क्षेत्र में पहुंचे पूर्व सीएम शिवराज सिंह का कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला, विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह, पूर्व राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने हैलीपेड पर स्वागत किया। इसके बाद श्री चौहान सीधे अमायन में आयोजित आम सभा में पहुंचे। यहां मंच से जनता को संबोधिक करते हुए उन्होने कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी पर हमला बोला। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी दोनों ही वामपंथियों के हाथों में फंस गए हैं, जिन्होने श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा आयोजन में जाने का निमंत्रण तक ठुकरा दिया था। ऐसे में जो मर्यादा पुरुषोत्म भगवान राम को नही मानता हो तो वह देश की आत्म को क्या समझेंगे। उन्होने कहा कि भाजपा राजनीति नहीं बल्कि समाज सेवा का भाव लेकर चलती है, इसी सोच के साथ पीएम मोदी लगातार राष्ट्र को उन्नत बनाने में जुटे हुए हैं। आयोजित सभा के दौरान किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह, लोस प्रत्याशी संध्या राय, पूर्व जिलाध्यक्ष केशव सिंह भदौरिया, वीरेन्द्र राणा, केपी सिंह भदौरिया, पूर्व नपा अध्यक्ष ममता भदौरिया, कृष्णकांता तोमर, महिला मोर्चा अध्यक्ष आभा जैन, सत्येन्द्र सिंह भदौरिया सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जनता की सेवा करना ही संकल्प:

अमायन में बीजेपी प्रत्याशी संध्या राय के समर्थन में जनसभा में पहुंचे पूर्व सीएम ने अपने चिरपरिचित अंदाज में एक बार फिर से जनता को अपना भगवान बताया। उन्होने कहा कि जनता की सेवा करना ही मेरा एक मात्र संकल्प है। इस बार का चुनाव देश के लिए बहुत खास है, जिसमें भाजपा की जीत देश की तरक्की की गारंटी है। लेकिन कांग्रेसी झूठ बोल कर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं, जो संविधान के खत्म होने की अफवाह फैला कर माहौल खराब करने की कोशिश करने में जुटे हैं। लेकिन हमें इनसे सावधान रहते हुए अपने लक्ष्य की ओर बढऩा है। इसलिए राष्ट्र की उन्नित और विकास के लिए हमें एक बार फिर से बीजेपी को चुनना है।


दर्शन करने पहुंचे आजी मां के मंदिर:

अमायन में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे पूर्व सीएम शिवराज सिंह क्षेत्र के प्रसिद्ध आजी मां मंदिर पर भी दर्शन करने पहुंचे। जहां उन्होने मंदिर में पहुंच कर दर्शन लाभ लिया। इस दौरान उन्होने कहा कि भाजपा हमेशा सनातन धर्म के प्रति निष्ठावन होकर काम करती रही है। इसी विचारधारा के चलते हम रामलला के मंदिर की स्थापना को लेकर लंबे समय तक प्रयासरत रहे और इसमें सफलता भी प्राप्त की। लेकिन देश में कुछ सनातन विरोधी ताकतें हमारे रास्ते में रोढ़ा अटकाने का काम कर रही हैं, जो कभी सफल नही होंगी।

बीजेपी में शामिल होना अफवाह:

ज्ञात हो कि लहार से बसपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके पूर्व विधायक रसाल सिंह के शिवराज सिंह के आगमन के दौरान भाजपा में शामिल होने को लेकर जोरशोर से कयास लगाए जा रहे थे। इसको लेकर जहां जिला बीजेपी संगठन के कई नेताओं द्वारा भी इशारा किया गया था तो वहीं बीते दिनों श्री सिंह ने बसपा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उनके भाजपा में शामिल होने की बात को पुख्ता माना जा रहा था। लेकिन पूर्व सीएम के आगमन से पहले ही उन्होने इस बात को पूरी तरह से अफवाह बताते हुए स्वयं के फिलहाल किसी पार्टी में शामिल न होने की बात कही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!