-“निर्वाचन में हमारी भूमिका” विषय पर शहर के प्रबुद्धजनों के साथ हुआ सार्थक संवाद
ग्वालियर। मतदान लोकसभा चुनाव का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए शहर का व्यवसायी वर्ग, शिक्षाविद सहित अन्य एकजुट होकर आगे आए हैं। संगठनों ने भरोसा दिलाया है कि जो मतदाता अपनी अंगुली पर लगे स्याही का निशान दिखाएंगे उन्हें आईएमए से जुड़े चिकित्सक परामर्श फीस में और नर्सिंग होम व गायनोकोलॉजिस्ट एसोसिएशन इलाज में छूट देंगे। मतदान दिवस यानी 7 मई से एक हफ्ते तक यह छूट दी जाएगी। इसी तरह वोट डालकर आए यात्रियों को बस ऑपरेटर्स यूनियन ने 7 मई से 10 मई तक किराए में 50 प्रतिशत छूट देने का फैसला किया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान की पहल पर बाल भवन के ऑडिटोरियम में “निर्वाचन में हमारी भूमिका” विषय पर संवाद हुआ। इस अवसर पर व्यापार, चिकित्सा, शिक्षा, योग, खेल, समाज सेवा व परिवहन इत्यादि क्षेत्रों से जुड़े संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे। संवाद की शुरुआत जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान, नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर अंजू अरुण कुमार एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी को भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था की मजबूती के लिए मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। स्वागत भाषण नगर निगम आयुक्त ने दिया। अपर कलेक्टर अंजू अरुण कुमार ने आभार व्यक्त किया। संचालन विजेता चौहान द्वारा किया गया। बाद में सभी प्रतिभागियों ने मतदाता सेल्फी पॉइंट सेल्फी ली।
शहर के लोगों ने दिए सुझाव
-चेम्बर ऑफ कॉमर्स के दीपक अग्रवाल ने कहा कि चेम्बर से जुड़े सभी व्यापारिक संगठन अपने कामगारों को मतदान के लिए सवैतनिक अवकाश देंगे। अगले पांच दिन तक फोन लगाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा।
-जीवाजी क्लब के सचिव तरुण गोयल ने कहा कि जीवाजी क्लब से जुड़े सभी 10 हजार सदस्य व उनके परिजन 7 मई को वोट डालने जाएंगे। जो लोग वोट डालकर आएंगे उन्हें सम्मानजनक पारितोषिक भी प्रदान किया जाएगा।
-कैट के रवि गुप्ता ने कहा कि हमारे संगठन से जुड़े सभी लोगों से मतदान कराने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
-आईएमए के डॉ. प्रशांत लहारिया एवं नर्सिंग होम एसोसिएशन के डॉ. राहुल अग्रवाल और गायनोकोलॉजिस्ट एसोसिएशन से जुड़ी डॉ. सोनाली अग्रवाल ने कहा कि वोट डालकर आए मरीजों को 7 मई से एक हफ्ते तक इलाज में डिस्काउण्ट दिया जाएगा। केमिस्ट एसोसिएशन के महेन्द्र गुप्ता ने कहा कि मतदाताओं को दवाओं में आकर्षक छूट दी जाएगी।
-बस ऑपरेटर्स यूनियन के पदाधिकारी बसंत गुप्ता ने कहा कि वोट डालकर आए यात्रियों को 7 से 10 मई तक किराए में 50 प्रतिशत छूट दी जाएगी।
-ऑटो मोबाइल एसोसिएशन के हरीकांत समाधिया ने कहा कि वाहनों की सर्विसिंग में वोट डालकर आए मतदाताओं को छूट दी जाएगी।
-मेला व्यापारी संघ के महेश मुदगल का कहना था कि मेले में दुकान लगाने वाले दुकानदारों को पत्र लिखकर वोट डालने का आग्रह किया गया है।
-योग गुरू वी के शैलार्थी ने कहा कि योग संगठनों से जुड़े लोगों को प्रजापति ब्रम्हकुमारी संस्था द्वारा पिछले एक महीने से मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
-शिक्षाविद् वीणा सिंह ने बताया कि पिछले एक हफ्ते से विभिन्न निजी स्कूलों में बच्चों के माध्यम से उनके अभिभावकों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
-लोहिया बाजार व्यवसायी संघ के राकेश अग्रवाल ने कहा कि पिछले 25 दिन से लोहिया बाजार में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
-सोना-चांदी व्यवसायी संघ के पुरूषोत्तम गर्ग ने कहा कि सराफा बाजार क्षेत्र की 600 दुकानों के मालिक परिवार सहित वोट डालेंगे। तीन हजार कर्मचारियों को भी वोट डालने के लिए छुट्टी प्रदान की जाएगी।
-खेल संघ के हरीसिंह चौहान ने कहा कि जिस तरह खिलाड़ी देश का नाम रोशन करने के लिए जी-जान लगा देते हैं। इसी तरह मतदाताओं को जागरूक करने में खेल संगठन अपना पूरा योगदान देंगे।
-ग्रेटर ग्वालियर सेनेट्री डीलर एसोसिएशन के दिनेश परमार ने संगठन के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाने की बात कही।
-सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एसोसिएशन पदाधिकारी गजेन्द्र भदौरिया ने कहा कि एसोसिएशन से जुड़े विभिन्न इन्फ्लुएंसर की विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगभग 10 लाख लोगों तक पहुंच है।