डबरा: शातिर टमटम चोर गिरोह के 8 सदस्यों को पकड़ा, 12 चोरियों का खुलासा

-सिटी पुलिस की चोर गिरोह के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई


डबरा। टमटम (ई-रिक्शा) की चोरी करने वाले गिरोह के 8 सदस्यों को पकडऩे में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने इस चोर गिरोह को पकड़कर 12 चोरियों का खुलासा किया है।

दरअसल, तीन मई को पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह को मुखबिर से सक्रिय चोर गिरोह के बारे में सूचना मिली थी। मुखबिर ने बताया था कि टमटम चोरी करने वाला गिरोह थाना डबरा सिटी क्षेत्र में घूम रहा है। अपराध क्रमांक- 351/24 धारा 379 भादवि के प्रकरण में चोरी गई टमटम को लेकर सिटी थाना पुलिस चोरों की तलाश कर रही थी। सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) निरंजन शर्मा को निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस घेराबंदी करके चोरों को दबोच लिया।

टमटम में ही पकड़े गए चोर……

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एसडीओपी विवेक शर्मा ने सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल को कार्रवाई करने भेजा। पुलिस टीम ने मुखबिर के बताए स्थान बल्ला के डेरा के पास घेराबंदी कर ली। पुलिस को कुछ संदिग्ध व्यक्ति एक टमटम लेकर घूमते दिखे। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो टमटम चालक ने भगाने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस टीम ने घेरकर सभी को दबोच लिया। इसके बाद टीम ने टमटम में बैठे 8 व्यक्तियों को पकड़ लिया और पूछताछ के लिए थाने ले गई।

गिरोह ने स्वीकारी टमटम की चोरी…..

पुलिस ने पूछताछ की तो चोरों ने गुमराह करने का प्रयास किया। बाद में पुलिस ने जब अपने तरीके से पूछताछ की तो चोरों ने बताया कि जिस टमटम में वे घूम रहे थे वह भी चोरी की है। पुलिस ने चोरी गई टमटम को जब्त किया। पकड़े गए बदमाशों से सिटी में हुई चोरियों को लेकर पूछताछ की। कार्रवाई में थाना प्रभारी डबरा सिटी यशवंत गोयल, प्रधान आरक्षक हर्ष शर्मा, राममिलन परिहार, जितेन्द्र रिछारिया, भीमप्रकाश, जयवीर सिह भदौरिया, रामबरन लोधी, आरक्षक मो.आरिफ खान, अविनाश पटसारिया, सत्यम गौर, शिवओम गौड की भूमिका सराहनीय मानी गई है।

 

30 लाख रुपए का माल जब्त….

पकड़े गये चोरों की निशादेही पर पुलिस ने चोरी की 5 टमटम और 10 बैटरियां बरामद कीं। ये सभी शहर में हुई छह चोरियों का माल था। इसके बाद गैंग के सरगना आशिक खान के घर से 12 टमटम, 2 टमटम का कटा हुआ सामान, टमटम काटने के औजार, गैस कटर, बैल्डिंग मशीन जब्त कीं। इनका मूल्य 30 लाख रुपए आंका गया है। पूछताछ में चोरों ने यह सभी चोरियां ग्वालियर जिले के अलग-अलग थानों से करने की बात स्वीकारी है। अबतक पूछताछ में लगभग 12 चोरियों का खुलासा हुआ है। अब पकड़े गए सभी चारों को न्यायालय में प्रस्तुत कर रिमांड लिया जाएगा। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पीआर लेकर पूछताछ की जाएगी, पूछताछ में अन्य चोरियों के खुलासा होने की संभावना है।

ये चोर दबोचे………

– आशिक खान पुत्र बहीद खान निवासी हनुमानगंज डाडा डबरा

-अंकेश बघेल पुत्र मुकेश बघेल निवासी अयोध्या कालोनी डबरा

– पंकज प्रजापति पुत्र माखन प्रजापति निवासी जेल रोड के पास डबरा

– पुष्पेन्द्र रावत पुत्र लल्लू रावत निवासी दीदार कालोनी डबरा

-आमिर खान पुत्र लियाकत खान निवासी नाथ कालोनी मकौड़ा थाना बिलौआ

– जितेन्द्र कुशवाह पुत्र राय सिह निवासी बड़ी अकबई पिछोर हाल डबरा गांव की पुलिया थाना डबरा

– सुनील साहू पुत्र रामबाबू साहू निवासी टीसीपी टेकनपुर

– राहुल साहू पुत्र जगदीश साहू निवासी टीसीपी टेकनपुर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!