-बस्तियों से लेकर बाजारों में जारी है “चलें बूथ की ओर” अभियान
ग्वालियर। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए रैली, रंगोली, पोस्टर और चलें बूथ की ओर अभियान के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही सात मई को मतदान करने के लिए हर मतदाता तक पहुंचकर पीले चावल भैंट करके बुलावा दिया जा रहा है।
शुक्रवार को ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के मतदान केन्द्र 154 व 156 में आने वाले सैलार की गोठ सहित अन्य बस्तियों में पीले चावल दिए गए। शासकीय सेवकों ने मतददाताओं को मतदान करने का न्यौता दिया।
इसी तरह ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पुरानी छावनी, लाल टिपारा इत्यादि बस्तियों के निवासियों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर की विभिन्न बस्तियों में आंनगबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने आकर्षक रंगोली बनाकर महिलाओं से वोट डालने की अपील की। इसके अलावा विभिन्न बस्तियों में स्वीप (सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता) के तहत रैली निकालकर शपथ भी दिलाई गई।