-कलेक्ट्रेट में विधानसभा क्षेत्रवार तैयार की जा रही हैं चिन्हित नामावलियां
ग्वालियर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले में चुनाव की सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इसी क्रम में जिले के सभी मतदान केन्द्रों के लिए चिन्हित मतदाता सूचियां (निर्वाचक नामावलियां) तैयार करने का काम भी लगभग पूरा हो चुका है। कलेक्ट्रेट में संबंधित एआरओ की देखरेख में विधानसभा क्षेत्रवार व मतदान केन्द्रवार चिन्हित निर्वाचक नामावली तैयार की जा रही हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने शुक्रवार को इस कार्य का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने निर्देश दिए कि पूरी सावधानी के साथ चिन्हित नामावली तैयार करें। इसमें जरा सी भी लापरवाही न हो। उन्होंने चिन्हित नामावली की रेंडम जांच भी की। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव जैन एवं एआरओ अतुल सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि चिन्हित निर्वाचक नामावली में उन मतदाताओं को चिन्हित किया जाता है, जो कि डाक मत पत्र, सेवा मत पत्र अथवा ईडीसी (निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण-पत्र) के जरिए अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं।