डबरा। देश में बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। बीजेपी के शासन में एक ओर महंगाई बढ़ी है तो दूसरी ओर युवाओं में निराशा आ गई है, क्योंकि उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा है। यह बात राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेसी नेता सचिन पायलट ने डबरा में हुई जनसभा के दौरान कही।
कांग्रेस ने शुक्रवार को बस स्टैंड परिसर में एक जनसभा का आयोजन किया। जनसभा को राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने संबोधित किया। पायलट ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री जनता से झूठे वादे कर रहे हैं। इनका एक भी वादा सही नहीं है, एक और जहां महंगाई बढ़ रही है तो दूसरी ओर युवाओं को काम की तलाश में दर-दर भटकना पड़ रहा है। बीजेपी लोगों से झूठ बोलकर सत्ता में आना चाहती है, लेकिन मैं शहर की जनता से अपील करूंगा कि इस बार सोच समझकर अपने मत का उपयोग करें।