भिण्ड: जिला अस्पताल में रात के समय नर्सिंग स्टॉफ के साथ हुई मारपीट

सर्जीकल वार्ड में शिफ्ट किया मरीज तो अटेण्डरों ने स्टाफ से की मारपीट
– जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में मारपीट की वारदात


भिण्ड। जिला अस्पताल में ड्यूटी कर रहे नर्सिंग स्टॉफ के साथ रात के समय मरीज के अटेण्डरों द्वारा वार्ड में शिफ्ट करने को लेकर मारपीट की वारदात को अंजाम दे डाला। पीडि़त नर्सिंग स्टाफ ने इस मामले में प्रबंधन को शिकायत करने के बाद कोतवाली पुलिस में प्रकरण दर्ज कराया। वहीं इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।

पीडि़त नर्सिंग कर्मचारी पवन सिंह पुत्र भारत सिंह कुशवाह निवासी सीता नगर ने बताया कि सोमवार रात 11.35 के करीब जब वह ट्र्राॅमा सेंटर में ड्यूटी पर तैनात था तभी यहां शिवम पुत्र राजेश कटारे निवासी वार्ड 23 को सांस लेने में परेशानी होने पर कुछ लोग इलाज के लिए लेकर आए, जिसे भर्ती करते हुए इस दौरान डॉ आशीष नेक्या ने उसका उपचार शुरु किया। जिसके बाद मरीज को इलाज देने के बाद उसे सर्जीकल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। इस बात को लेकर मरीज के साथ उपस्थित अटेण्डर ने नर्सिंग स्टाफ पवन के साथ वार्ड बदलने को लेकर विवाद शुरु कर दिया गया। इस बीच अटेण्डर ने फोन पर अपने कुछ साथियों को सूचना दी और कुछ देर में पांच लोग मौके पर पहुंचे और ट्रॉमा सेंटर में मौजूद अन्य कर्मचारियों की मौजूदगी में ही पवन सिंह के साथ मारपीट शुरु कर दी। मारपीट की यह पूरी घटना परिसर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, जिसके बाद पीडि़त नर्सिंग स्टापु ने इसकी सूचना प्रबंधन के अधिकारियों को दी। जिस पर उन्होने प्रकरण की शिकायत कोतवाली थाना पुलिस में की। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने जांच करते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला कायम करते हुए जांच शुरु कर दी है।

खेत में पडिय़ा घुसने पर पति पत्नी और भतीजे के साथ की मारपीट

-मामला दर्ज
भिण्ड। बरासो थाना क्षेत्र के ग्राम रनूपुरा में खेत में जब एक पडिय़ा चरने के लिए घुस गई थी। तभी खेत मालिक के द्वारा पडिय़ा मालिक पति पत्नी और भतीजे के साथ मारपीट कर दी गई है। जिसके बाद फरियादी पक्ष के द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है। पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी तेज सिंह पुत्र राजाराम बघेल 58 वर्ष निवासी ग्राम रनूपुरा ने पुलिस को बताया कि सोमवार शाम 6 बजे जब वह तोताराम बघेल के घर के सामने वाले खेत में उसकी पडिय़ा चरने के लिए घुस गई थी। तभी वहां पर तोताराम बाथम, संजू बाथम और मंगल बाथम निवासीगण रनूपुरा आए और गालियां देने लगे। जिस पर तेज सिंह की पत्नी केशकली ने कहा कि गालियां मत दो। जिसके बाद तीनों आरोपियों ने मिलकर तेज सिंह, केशकली तथा उनके भतीजे सचिन के साथ मारपीट शुरु कर दी और जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर तीनों आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है।

 

बंटवारे के विवाद पर महिला के साथ की मारपीट

भिण्ड। एण्डोरी थाना क्षेत्र के ग्राम धमसा का पुरा में जमीन के हिस्से बंटवारे के विवाद पर एक महिला के साथ पति पत्नी के द्वारा मारपीट कर दी गई है। पुलिस ेने आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार फरियादी संगीता पत्नी अनिल कुशवाह निवासी धमसा का पुरा ने पुलिस को बताया कि मंगलवार सुबह 10 बजे जब वह अपने घर पर थी। तभी वहां पर भारत ङ्क्षसह कुशवाह और उसकी पत्नी गिरिजा कुशवाह आए और बंटवारे की बातचीत करने लगे। बातचीत के दौरान ही उक्त दोनों पति पत्नी के द्वारा संगीता को गालियां देते हुए मारपीट शुरु कर दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

 

बाइक फिसलने से देवर भाभी हुए घायल

भिण्ड। देहात थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ूपुरा के पास एक बाइक फिसलने से उस पर सवार देवर भाभी घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर के समय सूरज ओझा पुत्र संतोष ओझा अपनी भाभी चंद्रा ओझा के साथ बाइक पर सवार होकर जब दवाई लेने के लिए भिण्ड आ रहे थे। तभी बाइक अचानक गढ़ूपुरा के पास आकर फिसल गई। जिससे बाइक पर सवार उक्त दोनों लोग जमीन पर गिर गए और घायल हो गए। राहगीरों की मदद से इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!