– मेहगांव के डिडोना गांव में हुई घटना, सामने आया सीसीटीवी फुटेज
भिण्ड। मतदान संपन्न होने के दूसरे दिन पुराने विवाद के चलते मेहगांव के डिडोना पंचायत में अवैध हथियारों से गोलीबारी की घटना हो गई। यहां दो पक्षों में चली आ रही रंजिश को लेकर आरोपियों द्वारा सरेआम गांव में हथियार लहराते हुए पीडि़त पक्ष के मकान पर गोलीबारी कर दी। गांव में गोली चलाए जाने की इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसकी जानकारी होने पर पावई पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
डिडोना गांव निवासी संतोष शर्मा पिता रामबाबू शर्मा के साथ बीते 7 अप्रेल को पड़ोस में रहने वाले नरेंद्र शर्मा, सुरेश शर्मा, धर्मेंद्र, और अनूप शर्मा द्वारा विवाद के चलते मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था। जिस पर शिकायत किए जाने पर पावई पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया था। इसको लेकर फरियादी संतोष शर्मा के से आरोपी पक्ष रंजिश रखे हुए था।
इसी पुराने विवाद के मामले में बुधवार के रोज सभी आरोपी गांव में एकजुट हुए और योजना बना कर सुरेन्द्र शर्मा के मकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु कर दी। चुनाव के चलते पीडि़त परिवार के अन्य लोग भी वोट देने के लिए अपने गांव आए हुए थे, जो अचानक से शुरु हुई इस गोलीबारी से सदमे में आ गए। यहां आरोपियों ने सरेआम गांव में अवैध हथियार लहराते हुए फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया। अंधाधुंध चलाई गई गोलियां पीडि़त पक्ष के मकान और बाहर लगे हैण्डपंप में जा धंसी। हालांकि इस घटना में कोई घायल नही हुआ।
वारदात के दौरान ही पीडि़त परिवार द्वारा फोन से इसकी सूचना पावई पुलिस को दी गई, लेकिन जब तक पुलिस टीम मौके पर पहुंची आरोपी फरार हो चुके थे। इस घटना को लेकर एक सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें आरोपी पक्ष द्वारा फायरिंग किया जाना दिख रहा है। यह वीडियो सामने आने के बाद पावई थाना पुलिस ने इसे संज्ञान में लेते हुए दोनों पक्ष के लोगों को थाने ले गई। फिलहाल इस पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल की शुरु कर दी गई है।