भिण्ड: लोक अदालत 11 मई को, आमजन हो रहे जागरूक

भिण्ड। मप्र विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जिला मुख्यालय सहित तहसील स्तर पर आगामी 11 मई को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर राजीव कुमार अयाची प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देश पर नेशनल लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु वाहन एवं पीएलव्ही के माध्यम से आमजन को जागरूक किया जा रहा है।

आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के प्रचार प्रसार के लिए एडीआर सेंटर से हिमांशु कौशल जिला न्यायाधीश द्वारा प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त प्रचार वाहन के माध्यम से भिण्ड शहर तथा समीपवर्ती गांवों में लोक अदालत का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इसके साथ ही लोक अदालत के लाभों के संबंध में आमजनों को पीएलव्ही रामाधार द्वारा पेप्लेट्स वितरित कर जानकारी दी जा रही है।। एडीआर सेन्टर से लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण हेतु आमजन में लोक अदालत की प्रक्रिया एवं राजीनामें के फायदों के संबंध में जागरूकता प्रसारित करने के लिए नगरपालिका परिषद भिण्ड के समन्वय से प्रचार-प्रसार वाहनों को रवाना किया गया। उक्त अवसर पर सौरभ कुमार दुबे जिला विधिक सहायता अधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!