भिण्ड: नर्सेस एसोसिएशन ने सुरक्षा के लिए सिविल सर्जन को दिया ज्ञापन

-दो दिन पूर्व अस्पताल में रात के समय नर्सेस स्टॉफ के साथ हुई थी मारपीट

भिण्ड। नर्सेस एसोसिएशन भिण्ड के द्वारा जिला अस्पताल में सिविल सर्जन को एक ज्ञापन पत्र दिया गया है। जिसमें मांग की गई है कि ड्यूटी के दौरान कई बार नर्सेस स्टॉफ के साथ मरीज के अटेंडरों के द्वारा मारपीट की जा चुकी है। इसलिए नर्सेस ऑफीसर एवं अन्य स्टॉफ की सुरक्षा सुनिश्चित की जाऐ। जिससे स्टॉफ निर्भय होकर अपना काम कर सके।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि 6 मई को रात लगभग 11:30 बजे मरीज शिवम कटारे पुत्र राजेश कटारे निवासी वार्ड 23 जिला अस्पताल के मेल मेडिकल वार्ड में भर्ती हुआ था। भर्ती होने के कुछ समय बाद ही उसके अटेंडर द्वारा ट्रोमा इमरजेंसी में नाइट ड्यूटी में नर्सिंग ऑफीसर पवन कुशवाह के साथ मारपीट की गई एवं जान से मारने की धमकी दी गई थी।

बताया गया कि जिला अस्पताल में हुई मारपीट की यह कोई पहली घटना नहीं है इससे पूर्व भी कई बार अटेंडरों के द्वारा स्टॉफ के साथ मारपीट की जा चुकी है। इसलिए स्टॉफ की सुरक्षा हेतु कुछ मांगे प्रस्तुत की गई हैं। जिसमें कहा गया है कि घटना में शामिल आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाई जाऐ। अस्पताल परिसर में स्थित चौकी में कार्यरत स्टॉफ की ड्यूटी बदलकर नए स्टॉफ की ड्यूटी लगाई जाऐ। स्टॉफ की सुरक्षा के लिए प्रत्येक वार्ड में सिक्योरिटी गार्ड की व्यवस्था की जाऐ। तथा ट्रोमा इमरजेंसी में एसएएफ गार्ड की ड्यूटी लगाई जाऐ।

गिरफ्तारी नहीं तो काम नहीं

सिविल सर्जन अनिल गोयल को दिए गए ज्ञापन पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि अगर 24 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो 9 मई की दोपहर 2 बजे से काम बंद कर सामूहिक रूप से हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी संस्था प्रभारी की होगी।

 

लहार और मौ में अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर की चोरी
-मामला दर्ज

भिण्ड। जिले के लहार और मौ थाना क्षेत्र के अंतर्गत किसी अज्ञात चोर के द्वारा घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। चोर अपने साथ स्वर्ण आभूषण और नकदी रूपये चोरी कर ले गए हैं। इस संबंध में फरियादियों के द्वारा लहार और मौ थाने में शिकायत दर्ज करा दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार रामअवतार सिंह पुत्र श्याम वीर सिंह चौहान निवासी बड़ोखरी ने पुलिस को बताया कि मंगलवार बुधवार की दरम्यानी रात के समय जब वह अपने घर में सो रहे थे। तभी कोई अज्ञात चोर उनके मकान में दबे पांव घुस आया था। और चोर के द्वारा अलमारी में रखे हुए सोने, चांदी के इस्तेमाली जेवर तथा नकदी 8 हजार रूपये चोरी कर ले गया है। सुबह जब देखा तो अलमारी खुली हुई थी और नकदी रूपये और आभूषण चोरी हो चुके थे। वहीं रामनरेश पुत्र जगत सिंह कुशवाह निवासी ग्राम बढ़ेरा ने पुलिस को बताया कि जब वह रात के समय घर पर सो रहा था। तभी कोई अज्ञात चोर घर में घुस आया और अलमारी में रखे हुए 65 हजार रूपये चोरी कर ले गया है। पुलिस ने अज्ञात चोर पर मामला दर्ज कर चोर की तलाश शुरु कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!