लोकसभा चुनाव 2024: शाम 6 बजे तक हुआ लगभग 61.93 प्रतिशत मतदान

-फायनल वोटर टर्नआउट मिलेगा बुधवार को दिन में

 

ग्वालियर। लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार की शाम छह बजे तक 61.93 प्रतिशत मतदान हुआ है। लोकसभा के लिए ग्वालियर जिले की छह और शिवपुरी जिले की दो विधानसभा में मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों में डाले गए वोटों की पूरी जानकारी मिलने के बाद प्रतिशत में और बढ़ोतरी होने की संभावना है। फायनल वोटर टर्नआउट बुधवार को दिन में मिल सकेगा। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा लगभग 66.46 प्रतिशत मतदान डबरा विधानसभा में हुआ है। इसके अलावा ग्वालियर ग्रामीण में 64.79, ग्वालियर में 58.68, ग्वालियर पूर्व में 55.09, ग्वालियर दक्षिण में 60.64, भितरवार में 62.54, करैरा में 66.23 एवं पोहरी में 63.67 प्रतिशत मतदान होने का अनुमान है।


मतदान शांति पूर्ण होने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने जिले के सभी मतदाताओं, राजनीतिक दल व प्रत्याशियों, प्रबुद्धजन, सामाजिक व सेवाभावी संगठनों के प्रति आभार जताया है। मतदान दलों व सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित मतदान प्रक्रिया से जुड़े सभी शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों, सुरक्षा प्रबंध मे लगे केन्द्रीय सुरक्षा बल, एसएएफ व जिला पुलिस बल के अधिकारियों-जवानों एवं मीडिया प्रतिनिधिगणों के प्रति भी आभार व्यक्त किया है।

न्यायाधीश एवं बुुजुर्गों ने किया सुबह मतदान


उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर के न्यायमूर्ति आनंद पाठक ने पत्नी सहित केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1 में बने मतदान केन्द्र पर मताधिकार का उपयोग किया। इसी तरह उच्च न्यायालय के अन्य न्यायाधीश सपरिवार मतदान करने पहुंचे। सेवानिवृत्त प्रशासनिक न्यायाधिपति रोहित आर्या ने मतदान केन्द्र पर वोट डाला।

अधिकारियों ने भी डाले वोट


संभाग आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े और पुलिस महानिरीक्षक अरविंद सक्सेना ने ओल्ड रेस्ट हाउस मतदान केन्द्र पर मताधिकार का उपयोग किया। कलेक्टर रुचिका चौहान ने केन्द्रीय विद्यालय -1 मतदान केन्द्र पर मताधिकार का उपयोग किया। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने ओल्ड रेस्ट हाउस मतदान केन्द्र पर वोट डाला।
नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने केन्द्रीय विद्यालय नं.-1 में अपना वोट डाला। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार और उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव जैन ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया।

युवाओं ने किया पहली बार मतदान

अठारह वर्ष की आयु पूरी कर चुके नव मतदाताओं का मतदान के प्रति उत्साह देखते ही बन रहा था। मतदान करने के बाद युवाओं ने सेल्फी प्वॉइंट पर सेल्फी लेकर खुशियां मनाईं। ओल्ड रेस्ट हाउस में स्थापित पिंक बूथ (महिला अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा संचालित मतदान केन्द्र) में वोट डालने पहुंची बीएससी कृषि थर्ड ईयर की छात्रा राधा शर्मा का कहना था कि संविधान ने सभी को एक समान वोट डालने का अधिकार दिया है। हम सभी का दायित्व है कि अपने मताधिकार का उपयोग कर विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करें।

माँ- बेटी ने एक साथ किया मताधिकार का उपयोग

ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत संत श्री रविदास आश्रम में स्थापित मतदान केन्द्र क्रमांक-188 में नीट की तैयारी कर छात्रा नम्रता अपनी मां सीता देवी के साथ वोट डालने पहुंची। वोट डालकर आई मां-बेटी अँगुली पर स्याही का निशान दिखाते हुए बोलीं कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का आज महापर्व है, हम सब अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र को और मजबूत कर सकते हैं।

 

मतदान शुरू होने से पहले ही लगी कतारें

 

मतदान शुरू होने से पहले ही कई मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लम्बी-लम्बी कतारें देखी गईं। ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के नयापुरा, तारागंज, अवाड़पुरा तथा ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत संत रविदास आश्रम, कबीर आश्रम, बालक उमावि., विधानसभा क्षेत्र भितरवार के अंतर्गत ग्राम भेंगना व शासकीय प्राथमिक विद्यालय बेला, बासोंडी व रिछारीकला सहित जिले के अन्य मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही लोग सारे काम छोड़कर वोट डालने पहुंच गए।

 

नाती का सहारा लेकर दादी ने किया मतदान

 

जीवन के लगभग 75 बसंत देख चुकीं शांति बाई ने वैसे तो कई बार मतदान किया है, इस बार वे अपनी तीसरी पीढ़ी अर्थात अपने नन्हे-मुन्ने नाती का सहारा लेकर वोट डालने पहुंची। उन्होंने ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लक्ष्मी बाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नई सड़क में बने मतदान केन्द्र में ईवीएम का बटन दबाकर अपने मताधिकार का उपयोग किया।

 

हम साथ- साथ हैं…..आप भी आइए


जब से हमने दांपत्य जीवन में कदम रखा है तब से हर सुख-दुख को साझा करते आए हैं। आज हम दोनों उसी भाव के साथ वोट डालने आए हैं। लोकतंत्र के महापर्व में भी हम साथ-साथ हैं। यह कहना था जीवन की आखिरी दहलीज पर खड़े शकुंतला और लखनलाल का। इस बुजुर्ग दंपति ने ग्वालियर पूर्व के मतदान केन्द्र ए एम आई शिशु मंदिर में एक साथ पहुंचकर मतदान किया।

-लगभग 95 वर्षीय बुजुर्ग जनाब नईमुद्दीन ने अपने पुत्र के साथ मतदान केन्द्र पहुंचकर वोट डाला। दर्पण कॉलोनी निवासी 84 वर्षीय गोपीचंद ने लगभग 80 वर्षीय अपनी धर्मपत्नी के साथ मतदान किया।


-जीवन के लगभग 81 बसंत देख चुकीं रामकली बाई ने बालक मंदिर स्कूल में वोट डाला। शासकीय प्राथमिक विद्यालय ठाठीपुर के मतदान केन्द्र पर 82 वर्षीय सुशीला देवी अपने परिजन की मदद से वोट डालने पहुंचीं।

-लगभग 81 वर्ष कीं सत्यदेव नगर निवासी संजीवनी नवरंगे बेटी चित्रा नवरंगे का सहारा लेकर केन्द्रीय विद्यालय नं.-1 में वोट डालने पहुंचीं।

-लोकतंत्र के महायज्ञ में संत-महंत जन भी मतदान के माध्यम से अपनी आहुति देने पहुंचे। महंत विष्णुदास ने आकाशवाणी केन्द्र के समीप स्थित केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1 में बने मतदान केन्द्र क्रमांक-124 में अपने मताधिकार का उपयोग किया।

 

लकी ड्रा से मतदाताओं को मिले उपहार

ग्वालियर जिले के मतदाताओं को उपहार भी मिले। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान की पहल पर लकी ड्रा बॉक्स रखे गए थे। इन बॉक्स में जिन मतदाताओं ने वोट डालने के बाद अपना नाम व मोबाइल फोन नंबर लिखकर पर्चियाँ डालीं हैं, उनकी पर्चियों में से दोपहर व सायंकाल में लकी ड्रा निकाले गए। जिन मतदाताओं के लकी कूपन निकले, उन्हें बाल भवन में पुरस्कृत किया गया।

 

मतदान की गोपनीयता भंग करना भारी पड़ा

मतदान की गोपनीयता भंग करना ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के दो मतदाताओं को भारी पड़ा है। इन दोनों के खिलाफ संबंधित पुलिस थानों में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है। ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र -82 शासकीय प्राथमिक विद्यालय भवन डीआरपी लाइन में एक मतदाता गिर्राज सिंह उर्फ रिंकू परमार ने फेसबुक पर एक वीडियो अपलोड किया जिसमें वह मतदान प्रकोष्ठ के अंदर मतदान करते हुए दिखाई दे रहा था। इससे मतदान की गोपनीयता भंग हुई है। मतदान की गोपनीय भंग करने के अपराध में रिंकू परमार के खिलाफ पुलिस थाना बहोड़ापुर में संबंधित सेक्टर ऑफीसर द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई है।

इसी तरह शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र -126 बेहटा में एक मतदाता होकम वर्मा पुत्र रामकुमार वर्मा द्वारा मतदान करते हुए ईवीएम मशीन का वीडियो बना लिया था। इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपलोड कर दिया। जिससे मतदान की गोपनीयता भंग हुई। मतदाता होकम वर्मा के खिलाफ पुलिस थाना पोहरी में मतदान की गोपनीयता भंग करने के अपराध में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!