– झूला सेक्टर में रोमांचक झूलों का ले रहे आनंद
भिण्ड। बीते एक महीने से शहर में आयोजित हो रहा ऐतिहासिक मेला अब अपने समापन की ओर पहुंच गया है। मेले का आनंद लेने के लिए इन दिनों काफी संख्या में सैलानी यहां आ रहे हैं। जिसमें सबसे अधिक भीड़ मेले में लगे झूला सेक्टर के देखने मिल रहा है, जहां युवक-युवतियों के अलावा बच्चे बड़ी संख्या में रोमांचित होकर झूलों का आनंद ले रहे हैं।
मेला व्यापारियों द्वारा कलेक्टर व नपा प्रशासन से मेले की अवधी आगामी 13 मई तक किए जाने की मांग की थी, जिसके बाद उसे आगे बढ़ा दिया गया। इस बीच मतदान के चलते मेला व्यापारी संघ के सदस्यों ने सामूहिक रुप से मेला बंद रखने का निर्णय लिया था, जिसके तहत 6 और 7 मई को मेला परिसर में दुकानें नही खोली गई। इसके बाद 8 मई को मेला पुन: खोला गया। आयोजित हो रहे मेले में सैलानियों की भीड़ उमड़ रही है, जो कहीं सॉफ्टी तो कहीं पापड़ों का लुत्फ उठाते हैं।
इसके साथ ही मेला परिसर में लगी चौपाटी में भी भारी भीड़ दिखाई देती है, जहां मेला घूमने आए सैलानी चटपटी चाट से लेकर मिष्ठानों का आनंद लेते हैं। गुरुवार को मेला परिसर में काफी भीड़ दिखाई दी। दिन के समय गर्मी के चलते जहां मेले में कम लोग पहुचे तो वहीं शाम ढलते ही यहां सैकड़ों शहरवासी अपने परिजनों के साथ घूमने पहुंचे। रंगबिरंगे खिलौने और खानपान की दुकानों पर बच्चे उत्साहित दिखाई दिए। मेले में झूला सेक्टर शाम ढलते ही अपनी रंग बिरंगी लायटिंग से चमक उठा, जहां घूमने पहुंचे सैलानी सेल्फी लेते नजर आए।