भिण्ड। स्विमिंग पूल में नहाते समय एक युवक अचानक डूब गया है जिसके कारण उसकी तबियत खराब हो गई है। पूल के पास ही खड़े अन्य लोगों की मदद से युवक को स्विमिंग पूल के बाहर निकाला गया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद युवक को ग्वालियर के लिए रैफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार शिव राजावत पुत्र पप्पू राजावत निवासी समीर नगर गुरुवार की दोपहर मानपुरा के पास स्थित स्विमिंग पूल में जब नहाने के लिए उतरा तो वह अचानक पानी में डूबने लगा था। जिसको देखते हुए पास ही खड़े उसके दोस्तों ने जब देखा तो उसे बचाते हुए पानी से बाहर निकाला गया। इसके बाद दोस्तों की मदद से उसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया था। अस्पताल में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद शिव को इलाज के लिए ग्वालियर रैफर कर दिया है।