– भागवत कथा के साथ रामलीला आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर
लहार। दबोह नगर में श्री सिद्धेश्वर धाम सरकार गल्ला मंडी में 21 कुण्डीय बिशाल श्रीराम महायज्ञ का आयोजन आज से शुरु किया जाएगा। महायज्ञ की तैयारियां के तहत यज्ञ स्थल को आकर्षक ढंग से सजाने के साथ भक्तों के आगमन पर उन्हें परेशानी न हो इसकी तैयारियां की जा रही है।
कार्यक्रम आयोजक पीठाधीश्वर प.गोपाल कृष्ण महाराज ने बताया कि की श्री राम महायज्ञ का शुभारंभ 10 से 18 मई शनिवार आयोजित होगी। जिसमें 11 मई दोपहर 12 से शाम 6 बजे तक श्रीमद भागवत महापुराण कथा राधावल्लभाचार्य श्रीधाम बृंदावन के मुखार बिंदु से सुनने को मिलेगी। इसके बाद रात में 8 बजे से सुबह 4बजे तक रामलीला का मंचन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक श्रीराम महायज्ञ में सबालाख हनुमान चालीसा पाठ,असंख्य सुंदरकांड पाठ होगे। सम्पूर्ण यज्ञ के संरक्षक रामदास महाराज ददरौआ धाम एवं अध्यक्षता गुरुशरण महाराज पंडोखर सरकार करेगे। इस दौरान 17 मई को श्री पंडोखर सरकार महाराज का दव्य दरबार लगाया जाएगा। पीठाधीश्वर गोपाल कृष्ण महाराज श्री सिदेश्वर धाम सरकार का दरबार 13 से 16 मई तक चलेगा ।
आज निकलेगी कलश यात्रा:
श्रीराम महायज्ञ की कलश यात्रा आज दोपहर 2 बजे सिदेश्वर धाम सरकार गल्ला मंडी से मां रणकोशला देवी मंदिर की प्राचीन बाबड़ी से जल भरकर पैदल यज्ञ स्थल पर पहुंचेगी। आयोजन समिति ने समस्त क्षेत्रवासी ग्रामवासी धर्म प्रेमीयो से विनम्र अपील की कलश यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर पुण्य प्राप्त करें।
Very nice