लहार। नगर क्षेत्र लहार में बीते रोज एक बारात में हुई आतिशबाजी के कारण छप्पर में आग लगने की घटना हो गई। इस आगजनी में एक भैंस जल गई और उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रामस्वरूप पुत्र अमर सिंह कुशवाह उम्र 38 साल निवासी वार्ड 6 रावत मोहल्ले की गली में निवास करता है। बीते र रोज उसके मकान के सामने होकर एक बारात निकल रही थी।
इस दौरान बारात के साथ आतिशबाजी की जाने लगी। इस आतिशबाजी की चिंगारी से फरियादी के गौंड़ा में लगे छप्पर में आग लग गई, जिससे उसमें बंधी भैंस आग की चपेट में आ गई। इस आग लगने की जानकारी होने पर अमर सिंह व आसपास के लोगों ने उसे बुझाने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नही हुए। इस बीच आग की चपेट में आने से उसकी भैंस की मौत हो गई। भैंस की मौत को लेकर पीडि़त किसान ने न्याय की मांग की है।
Good 👍