विद्यार्थियों को नव ऊर्जा प्रदान करेंगे समर कैंप: चाकणकर

जिला योग प्रभारी ने पद्मा विद्यालय में किया समर कैंप का अवलोकन


ग्वालियर। स्कूली बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास को ध्यान में रखकर सीएम राइज स्कूलों में समर कैंप लगाए गए हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भी छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व विकास को पहली प्राथमिकता में रखा गया ताकि विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ हर क्षेत्र में आगे रहे। यह बात जिला योग प्रभारी दिनेश चाकणकर ने पदमा कन्या उमावि में आयोजित समर कैंप में बच्चों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए कही।

चाकणकर ने कहा कि बच्चों में सृजनशीलता, रचनात्मकता व तार्किकता के गुण बढ़ाने के लिए प्रत्येक शिक्षक-शिक्षिकाओं को नवाचार करना होगा। समर कैंप की प्रत्येक गतिविधि बच्चों में नई ऊर्जा प्रदान करेगी। इस अवसर पर विकासखंड योग प्रभारी मुन्ना सिंह परिहार, विद्यालय के खेल अधिकारी सुनील साहू, देवेंद्र बाथम और निधि शर्मा आदि उपस्थित थे

व्यक्तित्व विकास संगीत और खेल पर ध्यान

जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार ने बताया कि समर कैंप में बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग अभ्यास, खेल गतिविधि, संगीत एवं नृत्य, व्यक्तित्व विकास, चित्रकला सहित अनेक गतिविधियों का आयोजन कुशल प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!