साथ में काम करते-करते हुआ प्यार, मां को बोली हमने शादी कर ली

-सात दिन से गायब हैं आईजी ऑफिस में काम करने वाली एएसआई और सिपाही

 

ग्वालियर। वह लगातार अपने साथी से शादी करने के लिए कह रही थी। 13 मई को बेटी का फोन आया। उसने सिर्फ इतना बताया कि दिल्ली के आर्य समाज मंदिर में हमने शादी कर ली है। यह बात एएसआई निशा जैन की मां ने आईजी को बताई है। महिला पुलिस अधिकारी को साथ में काम करते-करते आरक्षक से प्यार हो गया। वे दोनों एक साथ एक ही ऑफिस में बीते पांच वर्ष से काम कर रहे थे। साथ में काम करते-करते ही दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई और यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। खास बात यह है कि उनके साथी कर्मियों को भी इसकी भनक नहीं थी।

दरअसल, एएसआई निशा जैन और आरक्षक अखंड प्रताप सिंह की ड्यूटी लोकसभा चुनाव में लगी थी। सात मई को मतदान ड्यूटी करने के बाद उन्होंने ऑफिस में आमद नहीं दी। दोनों एक साथ गायब हो गए थे। दोनों के वापस न लौटने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया। अब पता चला है कि दोनों ने दिल्ली जाकर आर्य समाज मंदिर में विवाह कर लिया है। दोनों के मोबाइल भी स्विच ऑफ है और विभाग अब दोनों के वापस आने का इंतजार कर रहा है।

मां ने किया गुमशुदगी दर्ज कराने का दावा

जानकारी के अनुसार आईजी ऑफिस में पदस्थ एएसआई निशा जैन कंपू एरिया में रहती है। जबकि कांस्टेबल अखंड प्रताप सिंह पुलिस लाइन में रहता है। निशा की मां 8 मई को आईजी अरविंद सक्सेना से मिली थी। उन्होंने बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराने का दावा किया। हालांकि, कंपू थाना प्रभारी ने मां द्वारा किए जा रहे दावे से इनकार किया है।

दोनों को किया गया निलंबित

ग्वालियर रेंज आईजी अरविंद सक्सेना ने बताया है कि एएसआई और कांस्टेबल की ड्यूटी चुनाव में थी। चुनाव ड्यूटी के बाद उन्होंने आमद दर्ज नहीं कराई। बिता बताए दोनों लापता हुए हैं। बिना बताए गायब होना कर्तव्य में लापरवाही की श्रेणी में आता है। दोनों को निलंबित कर दिया गया है। यह सूचना मिली है कि उन्होंने आर्य समाज मंदिर में विवाह कर लिया है। वे दोनों व्यस्क हैं, उन्हें अपने जीवन से संबंधित निर्णय लेने का अधिकार है और यह दोनों के निजी जीवन का मसला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!