भिण्ड। शहर के महावीर नगर में एक महिला ने अज्ञात कारणों के चलते खुद को फांसी लगा ली है जिससे उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। तथा मामले की विवेचना आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार कृपाराम माहौर मृतिका के भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि नेमा देवी बघेल पति रामनारायण बघेल निवासी महावीर नगर बुधवार सुबह जब अपने घर पर थी तभी उसने अपने कमरे में खुद को फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई है। ज्ञात हो कि मृतिका के पिता रामबरन का कहना है कि मेरी लड़की की मौत की सूचना भी मुझे मेरे दामाद के द्वारा नहीं दी गई है। अन्य रिश्तेदारों के माध्यम से पता चला कि नेमादेवी जिला अस्पताल में है। जब अस्पताल पहुंचा तो पता चला कि उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।
सुभाष नगर और दुल्हागन गांव में दो महिलाओं के साथ हुई मारपीट
-पुलिस ने किया मामला दर्ज
भिण्ड। शहर के सुभाष नगर और दुल्हागन गांव में दो महिलाओं के साथ मारपीट की घटना घटित हो गई है। घटना के बाद पीडि़ताओं के द्वारा संबंधित थाने में आवेदन दिया गया है। जिसके बाद पुलिस ने पीडि़ताओं के बयान लेकर आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार गुड्डी पत्नी धर्मेन्द्र प्रजापति निवासी सुभाष नगर भिण्ड ने पुलिस को बताया कि मंगलवार शाम साढ़े सात बजे जब वह सुभाष नगर में स्थित किराये के मकान में थी। तभी वहां पर उसके पति धर्मेन्द्र के द्वारा गालियां देते हुए उसके साथ मारपीट कर दी गई है। वहीं पूजा पत्नी अमित बाल्मीक निवासी ग्राम दुल्हागन थाना फूप ने पुलिस को बताया कि जब वह अपने घर पर थी। तभी वहां पर अमित बाल्मीक, शैनू बाल्मीक, रामनरेश बाल्मीक निवासीगण ग्राम ओछा जिला मैनपुरी के द्वारा दहेज की मांग करते हुए उसके साथ मारपीट की गई है। पहले भी कई बार दहेज की मांग की जाती रही है जिसे समय समय पर पूरा किया जाता रहा है। और जब भी दहेज की रकम नहीं पहुंचती है तो उक्त पीडि़ता को प्रताडि़त किया जाता है। पुलिस ने फरियादियों की शिकायत पर आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है।
पुरानी रंजिश पर युवक के साथ हुई मारपीट मामला दर्ज
भिण्ड। लहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मढ़ैयापुरा में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक के साथ मारपीट की घटना हो गई है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार फरियादी कमल पुत्र मल्थू कुशवाह निवासी वार्ड 10 मढ़ैयापुरा ने पुलिस को बताया कि मंगलवार शाम साढ़े सात बजे जब वह घर पर था। तभी वहां पर मेघ, छोटू और रवि राजावत निवासीगण मढ़ैयापुरा आए और पुरानी रंजिश पर गालियां देते हुए मारपीट करने लगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।