– विधायक ने किया अस्पताल निरीक्षण, सुधार के दिए निर्देश
गोहद। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोहद में प्रसूताओं के वार्ड में बेड पर चादर नही बिछाई गई थी। परिसर के बरामदे में लेटे मरीज पंखे बंद होने से गर्मी से बेहाल हो रहे थे। यह नजारा बुधवार को विधायक केशव देसाई के निरीक्षण के दौरान सामने आया, जिस पर उन्होने नाराजगी जाहिर करते हुए अस्पताल प्रबंधन से इन्हें दूर कर मरीजों को सहूलियत देने की बात कही।
दरअसल विधायक देसाई बुधवार को गोहद अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। यहां लगातार अव्यवस्थाओं की शिकायत को लेकर जब वह मौके पर पहुंचे तो परिसर के जच्चा-बच्चा और जनरल वार्ड में मरीजों के पलंग पर बेडशीट नही दिखाई दी। प्रसूताऐं घरेलू चादर बिछा कर लेती हुई थी। इसके साथ ही बरामदे में लगे पंखे बंद होने से वहां लेटे मरीज गर्मी से बेहाल दिखाई दिए। अस्पताल के ज्यादातर वार्डों में सफाई नही की गई थी। इन अव्यवस्थाओं को लेकर विधायक द्वारा नाराजगी जाहिर करते हुए प्रबंधन को इसे ठीक करने को कहा।
उन्होने कहा कि अस्पताल में इलाज लेने आए मरीजों को पर्याप्त उपचार के साथ साथ उपलब्ध संसाधनों की सुविधाऐं मिलनी चाहिए। मरीजों के बेड पर प्रतिदिन चादर बदली जाए। बंद पड़े कूलर और पंखों को सुधार कराऐं, जिससे गर्मी में मरीज को परेशानी न हो। इसके साथ ही देसाई ने अस्पताल परिसर में प्रतिदिन रोस्टर के अनुसार साफ सफाई कराने की बात कही। इस दौरान प्रबंधन ने बताया कि अस्पताल में दो कूलर और 3 हजार लीटर पानी की टंकी की जरुरत है। इस पर देसाई ने जल्द ही उक्त व्यवस्थाऐं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।