चंदू चैंपियन बनकर ग्वालियर लौट रहा सिटी सेंटर का लड़का

-18 को लांच होगा ट्रेलर और 14 जून को रिलीज होगी फिल्म

ग्वालियरकार्तिक आर्यन बॉलीवुड का एक बड़ा नाम बन चुका है। अब वे मुंबई में ही रहते हैं, इसके बावजूद ग्वालियर के पटेल नगर/सिटी सेंटर क्षेत्र में रहने वाले या कार्तिक आर्यन को जानने वाले लोग अब भी उस मकान के सामने से निकलते हुए कह जाते हैं कि यह है कार्तिक आर्यन का मकान। कार्तिक आर्यन कुछ वर्ष पहले अपनी एक फिल्म का प्रमोशन करने ग्वालियर आए थे। इस बार ग्वालियर के सिटी सेंटर की गलियों में घूमकर बड़ा हुआ यह लड़का फिर से ग्वालियर आ रहा है। लौटने की वजह बहुत खास है और यह खास वजह है चंदू चैंपियन।


दरअसल, चंदू चैंपियन कार्तिक आर्यन की नई फिल्म है। यह फिल्म अगले महीने 14 जून को रिलीज होगी। साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान की इस फिल्म का ट्रैलर ग्वालियर में लांच होगा। इस ट्रैलर लांच के लिए ही कार्तिक आर्यन ग्वालियर आ रहे हैं। चंदू चैंपियन का फस्र्ट लुक जारी किया जा चुका है। पोस्टर में कार्तिक आर्यन एक नए अवतार में नजर आ रहे हैं। इस नए किरदार और नए अवतार में दिख रहे आर्यन को लेकर दर्शकों में उत्साह और उत्सुकता भी लगातार बढ़ी है। ऐसे में मेकर्स ने भी पोस्टर रिलीज कर दिया। इस पोस्टर के साथ ही अब कॉलेजियट बॉय, कॉमेडी वाले किरदारों में दिख चुके कार्तिक आर्यन के रेसलर लुक को भी काफी पसंद किया जा रहा है। साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान द्वारा प्रोड्यूस ‘चंदू चैंपियन’ का ट्रेलर 18 मई को ग्वालियर में ही रिलीज होने वाला है। जबकि 14 जून को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

शुरू हुआ कैंपेन

उल्लेखनीय है कि नेटीजेंस से लेकर इंडस्ट्री तक में कार्तिक आर्यन के रेसलर अवतार की चर्चा बड़े पैमाने पर हो रही है। इस सबके बीच फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान ने फिल्म का पोस्टर लांच करके कैंपेन की शुरुआत की है। फस्र्ट पोस्टर सभी की निगाहों का केन्द्र बन चुका है। अब सभी को चंदू चैंपियन के ट्रैलर का इंतजार है।

स्ट्रैटजी के साथ हो रहा प्रमोशन

ट्रेलर लांच को खास बनाने के लिए फिल्म मेकर्स ने अनोखी प्लानिंग बनाई है। फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ के आने वाले ट्रेलर को लेकर हर कोई एक्साइटेड है। लोगों के भावनात्मक लगाव को ध्यान में रख सुपरस्टार कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म का दमदार ट्रेलर 18 मई को होमटाउन ग्वालियर में ही लांच करेंगे। कई सालों की कड़ी मेहनत, संघर्ष और अपने शानदार प्रदर्शन और ब्लॉकबस्टर फिल्मों से ग्लोबल सफलता पाने के बाद, कार्तिक आर्यन ने एक बड़ा फैन बेस हासिल कर लिया है। लंबे समय बाद कार्तिक आर्यन होम टाउन ग्वालियर का दौरा करेंगे। इंडस्ट्री में कार्तिक आर्यन का सफर किसी ‘चैंपियन’ से कम नहीं रहा है। उन्होंने हर तरह से खुद को साबित किया है। कार्तिक आर्यन असल जिंदगी में एक चैंपियन हैं और उनका यह दौरा फैंस और दर्शकों के लिए एक बहुत बड़ा पल होगा। ‘चंदू चैंपियन’ की बात करें तो कार्तिक आर्यन ने अपने किरदार के लिए काफी मेहनत की है। फस्र्ट पोस्टर में उनका लुक उनकी मेहनत की कहानी को बयां करता है।

पोस्टर से दिख रहा डेडिकेशन

बात करें फिल्म चंदू चैंपियन में उनके द्वारा निभाए जाने वाले किरदार की तो, फिल्म में अपने रोल को लेकर कार्तिक आर्यन का डेडिकेशन उनके जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन में साफ नजर आता है। अपने किरदार को असल बनाने के लिए उन्होंने बिना रुके 14 महीने तक बॉक्सिंग की ट्रेनिंग ली है। कार्तिक पहली बार ऐसे रोल में कदम रख रहे हैं, इसलिए उन्होंने रोल को परफेक्ट बनाने के लिए किसी तरह की कसर नहीं छोड़ी है।

ऐसे हुआ ट्रांसफॉर्मेशन

मिडिलवेट कैटेगरी में इंटेंस ट्रेनिंग के साथ-साथ कार्तिक ने अपनी डाइट पर भी ध्यान दिया है। पूरी तरह से शुगर को एलिमिनेट करते हुए इस एक्टर ने एक बॉक्सर की फिजिक पाई है। इस फिजिक को पाने के लिए 20 किलोग्राम वजन कम किया। फिल्म की ऑथेंटिसिटी बढ़ाने के लिए कार्तिक ने असल दुनिया के चैंपियंस के साथ रिंग शेयर कर प्रोफेशनल बॉक्सिंग की दुनिया में खुद को डुबो दिया था। इसका असर पोस्टर में दिख रहे कार्तिक आर्यन के लुक में साफ दिख रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!