फुटबॉल: 5 बड़ी लीग समाप्त होते ही शुरू होगी यूरोपियन चैंपियनशिप

-14 जून से शुरू होना है यूरो-2024
-अगस्त में शुरू होगा नया लीग सीजन

अगले दो सप्ताह में यूरोपीय क्लब फुटबॉल की विभिन्न लीग्स का समापन होगा। इनमें से जर्मन बुन्डेसलीगा शनिवार 18 मई को और इंग्लिश प्रीमियर लीग व फ्रेंच लीग-1 रविवार 19 मई को समाप्त होगी। स्पेनिश ला लीगा का सीजन रविवार 26 मई को तथा इटेलियन सीरी-आ का रविवार 2 जून को समाप्त होगा।

 

जर्मन बुन्डेस लीगा

जर्मन लीग विजेता का फैसला 28 अप्रैल को ही हो गया था, जब बायरन लेवरक्युसन ने 5 मैच रहते ही बायरन म्यूनिख की 11 साल से चली आ रही बादशहत को तोड़ कर अपना पहला खिताब जीता। लेवरक्युसन इससे पहले 5 बार उपविजेता रह चुकी है। यह टीम  2001 में चैंपयिंस लीग में खिताब से भी चूक गई थी, लेकिन इस बार उसने 9 महीने तक चलने वाली 306 मैचों की इस लीग प्रतियोगिता में शुरू से ही बढ़त बना ली। इस टीम ने अपना दबदबा अंत तक कायम रखा। लीग में 18 टीमें प्रत्येक क्लब विरोधी से दो-दो मैच खेलते हैं। सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाली टीम विजेता बनती है। लेवरक्युसन ने इस वर्ष 87 अंक हासिल किए और दूसरे नंबर पर रहने वाली बायरन म्यूनिख से 15 अंकों से अंतर से बड़ी जीत दर्ज की। जर्मन लीग की पहली 5 टीमें चैंपियंस लीग के लिए व छठे नंबर की टीम यूरोपा लीग का हिस्सा बनती है।

18 टीमों वाली फ्रेंच लीग

18 टीमों वाली फ्रेंच लीग-1 का फैसला भी 28 अप्रैल को ही हो गया था, जब पेरिस सेंट जर्मेन की टीम ने 3 मैच रहते ही अपना लगातार बारहवां खिताब जीतते हुए नया रिकार्ड बनाया। टीम ने 73 अंक बटोरे। जबकि दूसरे नंबर की टीम मानेको के 64 अंक हैं। इस लीग की 3 टॉप टीमें चैंपियंस लीग के लिए सीधे क्वालीफाई करती हैं तथा चौथे नंबर की टीम को चैंपयिंस लीग के लिए क्वालीफाइंग राउंड से गुजरना पड़ता है, जबकि नंबर 5 पर रहने वाली टीम यूरोपा लीग के लिए क्वालीफाई करती है।

20 टीमों वाली स्पेनिश ला लीगा

20 टीमों वाली स्पेनिश ला लीगा का सीजन 380 मैचों तक चलता है। हर टीम एक-दूसरे से दो-दो मैच खेलती है। इस बार मशहूर क्लब रियल मैड्रिड ने 4 मैच और 3 सप्ताह रहते हुए अपना रिकार्ड 36वां खिताब जीत लिया। यह टीम दूसरे नंबर की टीम बार्सिलोना से 14 अंक आगे है और सभी टीमों के दो-दो मैच अभी बाकी हैं। लीगा की पहली चार टीमें चैंपियंस लीग के लिए व उसके बाद की दो टीमें यूरोपा लीग के लिए क्वालीफाई करती हैं।

इटेलियन सीरी-आ

इटेलियन सीरी-आ में मुकाबला 20 टीमों के बीच होता है। इस वर्ष इंटर मिलान ने एक माह से भी ज्यादा समय और 5 मैच शेष रहते अपना 20वां लीग खिताब हासिल किया। शहर का दूसरा मशहूर क्लब ए.सी. मिलान, इंटर से 18 अंक पीछे दूसरे नंबर पर है। इटेलियन लीग की पहली 5 टीमें चैंपयिंस लीग के लिए व उसके बाद की दो टीमें यूरोपा लीग के लिए क्वालीफाई करती हैं।

इंग्लिश प्रीमियर लीग

इंग्लिश प्रीमियर लीग की 20 टीमों में 370 मैचों में कड़ी जोर अजमाइश होने के बाद भी अभी तक विजेता का फैसला नहीं हुआ है। परंपरागत रूप से आखिरी राउंड लीग के अंतिम दिन एक साथ शुरू होता है। लीग की सभी 20 टीमें मैदान में रहती हैं। इस बार लीग का परिणाम इस रविवार 19 मई को होगा। लीग में अभी गत तीन वर्ष की विजेता मैनचेस्टर सिटी 88 अंकों के साथ टॉप पर है। लगभग पूरे सीजन टॉप दो में रहने वाला क्लब आर्सेनल 86 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। इस साल शुरूआत से ही मुकाबला त्रिकोणीय था और आर्सेनल व लिवरपूल में पहले दो स्थानों के लिए कड़ा संघर्ष देखने को मिला, वहीं सिटी भी लगातार अच्छे प्रदर्शन से इन दोनों पर दबाव बनाते हुए ठीक पीछे बना रहा।

 

14 अप्रैल को लीग के 33वें मैच दिवस पर आर्सेनल व लिवरपूल दोनों अपने-अपने मैच हार गए और सिटी ने अपना अजेय रथ कायम रखा। आर्सेनल ने संभल कर अपने अगले मैचों में जीत का सिलसिला फिर शुरू किया लेकिन लिवरपूल का अभियान उसके बाद एक और हार व दो ड्रा के चलते पटरी से उतर गया। अभी उसके 79 अंक हैं। उनके मैनेजर यर्गन क्लॉप का यह आखिरी सीजन है। टीम उन्हें जीत के साथ विदाई देना चाहती थी। सिटी के स्ट्राइकर एरिंग हालैंड 27 गोल के साथ लीग के टॉप स्कोरर हैं। इस रविवार मेनचेस्टर सिटी को रिकार्ड लगातार चौथा खिताब जीतने के लिए हर हाल में जीतना होगा। ड्रा की स्थिति में आर्सेनल की जीत दोनों को बराबर अंकों पर ले आएगी। ऐसे में आर्सेनल बेहतर गोल डिफरेंस के आधार पर विजेता घोषित होगा।

इस वर्ष प्रीमियर लीग में शिखर के रोमांच के अतिरिक्त क्लब एवर्टन पर 10 अंकों का जुर्माना लगाया जाना। फिर अपील में 4 अंक कम किया जाना तथा दोबारा 2 अंकों की पेनाल्टी भी चर्चा में रही। इस लीग की पहली 4 टीमें चैंपिसंस लीग के लिए व नंबर 5 की टीम यूरोपा लीग के लिए क्वालीफाई करती है।

यूरोपीय लीग सीजन की समाप्ति के बाद देशों की कप प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबलों और चैंपियंस लीग के फाइनल के साथ इस वर्ष के लिए महीद्वीपीय क्लब फुटबॉल स्पर्धाओं का अंत हो जाएगा। वैसे इस वर्ष यूरोप की 24 राष्ट्रीय टीमों के मध्य हर चार साल में होने वाला महाकुंभ, यूरोपीयन चैंपियनशिप भी फुटबॉल प्रेमियों के लिए एक मुख्य आकर्षण होगा।

लेखक परिचय


डॉ शालीन शर्मा

संप्रति: खेल पत्रकारिता के साथ करियर की शुरुआत करने के बाद शासकीय सेवा में गए। वर्तमान में सहायक संचालक के पद पर पदस्थ हैं। इसके साथ ही शौकिया तौर पर द ग्रिप न्यूज के लिए खेलों से संबंधित आलेख लिख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!