-पुलिस की कॉम्बिंग गश्त से कसेगी कानून व्यवस्था पर लगाम
-थानों में 116 स्थाई और 99 गिरफ्तारी सहित 215 वारंटी और 362 गुंडा एवं हिस्ट्रीशीटरों को किया गया चेक
ग्वालियर/डबरा। अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने बीती रात अचानक कॉम्बिंग गश्त किया। जिले के सभी थानों में हुई गश्त के दौरान 215 फरार वारंटियों को चेक किया गया। इनमें से थानों में 116 स्थाई और 99 गिरफ्तारी सहित 362 गुंड़ा एवं हिस्ट्रीशीटर चेक किए गए। पुलिस अधिकारियों ने थाना क्षेत्रों में पैदल गश्त किया था।
दरअसल, जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं आदतन अपराधियों पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से एसपी धर्मवीर सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को कॉम्बिंग गश्त के निर्देश दिए थे। बीती रात शहर एवं देहात के थानों में देर रात कॉम्बिंग गश्त किया गया। एएसपी शहर (पूर्व) षियाज़ के.एम., एएसपी शहर (पश्चिम) गजेन्द्र वर्धमान, एएसपी शहर (मध्य) अखिलेश रेनवाल और एएसपी ग्रामीण निरंजन शर्मा एवं ग्वालियर पुलिस के सभी राजपत्रित अधिकारियों ने थाना प्रभारियों एवं पुलिस जवानों के साथ ग्वालियर शहर एवं देहात क्षेत्र में कॉम्बिंग गश्त किया।
पुलिस बल को किया ब्रीफ…..
कॉम्बिंग गश्त से पहले प्रत्येक ब्लॉक के पुलिस को अलग-अलग स्थानों पर एकत्रित किया गया। इसके बाद राजपत्रित अधिकारियों ने पुलिस बल को ब्रीफ किया। ब्रीफिंग के बाद टीमें गश्त के लिए रवाना हुईं। एसपी धर्मवीर सिंह ने भी कॉम्बिंग गश्त का जायजा लिया। अचानक शुरू हुई कॉम्बिंग से बदमाशों में खलबली मच गई। पैदल गश्त में पुलिस बल ने फरारी बदमाश, वारंटी, गुुंडे, हिस्ट्रीशीटर बदमाश एवं जिला बदर किए गए आरोपियों के घरों को चेक किया गया। इसके साथ ही बैंक एटीएम, लॉज और ढाबों को भी चेक किया गया।
वारंटों की कराई तामीली…..
कॉम्बिंग गश्त के दौरान जिले में कुल 116 स्थाई वारंट, 99 गिरफ्तारी वारंट तामील कराए गए। साथ ही 186 गुंडे एवं 176 हिस्ट्रीशीटरों को चेक किया गया। इसके साथ ही अवैध शराब की तस्करी करने वाले 19 व्यक्तियों तथा सट्टा के 1 प्रकरण में कार्रवाई की गई। इसके साथ ही जिला बदर के आरोपियों को चेक किया गया। गश्त के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई।
मौहल्लों से की धरपकड़……
कॉम्बिंग गश्त के दौरान सक्रिय बदमाशों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। गुंडे एवं हिस्ट्रीशीटरों के रिकॉर्ड को अपडेट किया। शहर व देहात क्षेत्र की गली मौहल्लों में घूमकर पुलिस ने गुंडे-बदमाशों की धरपकड़ की। चेकिंग के दौरान प्रत्येक गुंडे-बदमाश को चेतावनी भी दी गई। सभी को चेताया गया कि यदि बदमाश किसी भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है तो उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान जेल से रिहा होकर आए आरोपियों को भी चेक किया गया।