-सड़क किनारे खड़ी स्कूटी में बस ने मारी टक्कर, भाई-बहन की मौत
-हाइवे पर सरपट दौड़ रही सवारी बस ने गोहद चौराहा थाना के सामने मारी टक्कर, गुस्साए परिजन ने लगाया जाम
-घटना के बाद बस भगाने की कोशिश में चालक ने दो युवकों को भी किया घायल
गोहद। भाई-बहन पिता से कहकर निकले थे कि शाम को आम लेकर वापस आएंगे। घर से निकलकर वे गोहद चौराहा थाने पर पहुंचे और कुछ याद आने पर सड़क किनारे स्कूटी खड़ी की। इसी बीच नेशनल हाइवे 719 पर तेज रफ्तार में भाग रही बस ने गोहद पुलिस थाना के सामने ही सड़क किनारे खड़ी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में भाई बहन की मौके पर मौत हो गई।
दो बाइक सवार युवक बुरी तरह घायल हो गए। टक्कर मारने के बाद चालक सवारियों से भरी बस लेकर फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने पीछा करते हुए छीमका गांव के मोड़ के पर पकड़ लिया। इस बीच आरोपी चालक बस छोड़कर फरार हो गया। गुस्साए मृतकों के परिजन ने हाइवे पर जाम लगा दिया। पुलिस द्वारा समझाए जाने पर जाम खुल सका।
सोमवार दोपहर 2 बजे के करीब छरेंटा गांव निवासी आकाश 12 वर्ष पुत्र सुरेश अपनी बड़ी बहन नंदिनी उर्फ मुस्कार उम्र 15 वर्ष के साथ पिता को खाना देने के लिए गोहद चौराहा गया था। चाचा प्रदीप वर्मा के साथ स्कूटी पर सवार दोनों भाई बहन अपने पिता सुरेश जो कि सब्जी का ठेला लगाते हैं उनके पास पहुंचे और उन्हें टिफिन देकर वापस लौट रहे थे। चाचा ने कुछ सामान लेने के लिए स्कूटी गोहद चौराहा पुलिस थाना के सामने खड़ी कर दी। दोनों बच्चे भी चाचा के लौटने का इंतजार करने लगे।
लगभग 2.45 बजे भिण्ड से ग्वालियर की ओर जा रही धर्मेंद्र ट्रैवल्स की स्लीपर बस क्रमांक एमपी 30 पी 1501 ने सड़क किनारे खड़ी स्कूटी क्रमंाक एमपी 30 जेडबी 9437 को टक्कर मार दी। भीड़ भरे क्षेत्र में रफ्तार से जा रही बस की टक्कर से स्कूटी सवार दोनों भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई। थाना के सामने घटना के बाद चालक ने बस की गति और बढ़ा दी, जिससे एक बाइक में टक्कर हुई। मोटर साइकिल चालक अजय पुत्र रामेश्वर दयाल 34 वर्ष एवं हरेंद्र पुत्र राम प्रसाद 30 वर्ष दोनों निवासी वार्ड 3 गोहद भी बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए गोहद स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है।
5 मिनट में छिन गई परिवार की खुशी:
मृतक बच्चों पिता सुरेश वर्मा ने बताया कि घटना पांच मिनट पहले ही दोनों उससे मिलने के बाद घर के लिए निकले थे, जिन्होने शाम को घर पर आम लाने के लिए कहा था। लेकिन चंद मिनट बाद ही बस चालक की लापरवाही ने दोनों की जिंदगी हमसे छीन ली। परिवार के दोनों बच्चों की मौत होने की सूचना जैसे ही घर पहुंची तो यहां कोहराम मच गया। परिवार के साथ गांव के दो दर्जन से अधिक लोग तुरंत घटना स्थल पहुंच गए, जहां उन्होन ेघटना को लेकर विरोध शुरु करते हुए हाइवे पर जाम लगाया। विरोध कर ही भीड़ के कारण हाइवे पर वाहनों के पहिए थम गए और कुछ ही मिनटों में यहां आधा सैकड़ा से अधिक वाहना फंस गए। इस बीच घटना की जानकारी होते ही गोहद चौराहा और गोहद थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाया।
सवारी उतार कर भागा चालक:
हाइवे पर टक्कर लगने से दो बच्चों की मौत के बाद आरोपी चालक ने सविारयों से भरी बस को ग्वालियर की ओर भगा दिया। घटना के बाद उसमें बैठे यात्रियों ने हंगामा शुरु कर दिया तो चालक ने 3 किमी दूर जाकर बस रोक दी। सभी सवारियां नीचे उतर गईं। इस बीच घटना स्थल से कुछ लोग व पुलिस टीम ने बस को पकडऩे के लिए पीछा किया और छीमका गांव के मोड़ के पास रोक लिया। आरोपी चालक बस को खड़ा कर भाग गया। पुलिस ने बस को मालनपुर पुलिस थाना पहुंचाया।
इनका कहना है:
– बस द्वारा टक्कर मारने से भाई-बहन की मौत हुई है, जिसमें वाहन को जप्त कर लिया गया है। इसके साथ ही जाम लगा रहे परिजनों से न्याय देने की बात कहते हुए जाम खुलवा दिया है। मामले में आरोपी बस चालक को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।
बृजेन्द्र सिंह सेंगर, थाना प्रभारी गोहद चौराहा