-फायर ब्रिगेड की चार गाड़ी पानी से पाया गया आग पर काबू
-दुकानदार बोले: हम हो गए बर्बाद
भिंड। देर रात मेहगांव सब्जी मंडी में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही समय में आधा सैकड़ा से अधिक दुकानों को चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। मेहगांव से आई एक फायर ब्रिगेड वाहन का पानी आग बुझने से पहले ही खत्म हो गया। इसके बाद तीन गाड़ी और बुलाई गईं तब आग पर काबू पाया जा सका। आग से हुए दुकानदारों के नुकसार का प्रशासनिक दल आकलन कर रहा है।
जानकारी के अनुसार सोमवार की रात मेहगांव सब्जीमंडी में व्यवसाय करने वाले सभी दुकानदार अपनी दुकानें बंद करके घर चले गए थे। रात करीब डेढ़ बजे अचानक सब्जीमंडी में आग की तेज लपटें उठती दिखने लगीं। आग का गुबार उठते देख स्थानीय लोगों ने तत्काल दुकानदार और पुलिस को सूचना दी। जब तक आग बुझाने की कोशिश की जाती या पुलिस वहां पर पहुंचती उससे पहले ही आग दुकानों में फैल गई और दूर तक लपटें दिखने लगी थीं।
सब्जी मंडी के आसपास स्थानीय लोगों की भी भीड़ जमा हो गई। लोगों के द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। बाद में मेहगांव से फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी आई। लेकिन आग बुझने से पहले ही दमकल का पानी खत्म हो गया। इसके बाद गोरमी, गोहद तथा मौ से तीन फायर ब्रिगेड वाहन और बुलाए गए। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग बुझने तक लगभग आधा सैकड़ा सब्जी की दुकानें जलकर खाक हो गईं। आग से जली दुकानों को देखकर दुकानदार दुखी हो गए।
ट्रांसफार्मर की चिंगारी से आग का अंदेशा
मेहगांव सब्जी मंडी में दुकानों के बाहर धूप से बचाव और सामान रखने के लिए बांस के टट्टर लगाए गए थे। दुकानों के पास ही एक बड़ा ट्रांसफार्मर रखा हुआ है। आशंका है कि इसी ट्रांसफार्मर से चिंगारी से निकलने के बाद आग भड़की। कुछ सब्जी विक्रेताओं का यह भी कहना है कि आग इतनी जल्दी नहीं भड़क सकती इसे किसी के द्वारा जानबूझकर लगाया गया है। आग की चपेट में आई सभी दुकानें एक दूसरे से सटी हुई हैं, इस कारण आग आसानी से एक दुकान से दूसरी दुकान में फैल गई।
लाखों का हुआ नुकसान
आग लगने से दुकानों में रखी हुई सब्जी पूरी तरह से जलकर बर्बाद हो गई है। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि हर दुकान में लगभग एक लाख रुपए की सब्जी रखी हुई थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि सब्जीमंडी में आग लगने से लाखों रुपए की सब्जी के साथ ही व्यवसायियों का दूसरा सामान भी खाक हो गया। अब अगले दो तीन दिन तक व्यापार भी नहीं किया जा सकता। आग की वजह से करीब 35 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
प्रदीप केन, तहसीलदार मेहगांव