भिण्ड। प्रदेश के खेल एवं युवक कल्याण विभाग द्वारा आयोजित होने वाले ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर शुरु हो गए हैं। जिसके तहत अटेर के परा गांव में शासकीय हाईस्कूल के प्रांगण में खेलों का आयोजन शुरु किया गया। आयोजित शिविर में कबड्डी, खो-खो का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
ग्रामीण युवा समन्वयक अटेर नीरज बघेल ने बताया कि आयोजित प्रशिक्षण शिविर सुबह 7 से 9 बजे तक चलता है। मंगलवार को शिविर के पांचवे दिन स्कूल प्राचार्य प्राचार्य परमानन्द दीक्षित ने शासकीय हाई स्कूल परा ने खिलाडिय़ों के बीच पहुंचकर भाग ले रहे खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाया।
उन्होने कहा कि खेलने से मन और शरीर दोनों स्वस्थ रहते हैं। हमारे जीवन में खेलों का विशेष महत्व है जो हमें रोजगार के अवसर भी प्रदान करते हैं।