डबरा। अंबेडकर कॉलोनी से एक 14 वर्षीय किशोरी को बीती रात एक युवक ने किडनैप कर लिया। सुबह जब परिजन को किशोरी घर में नहीं दिखी तो आसपास तलाशा गया। इसके बाद परिजन ने पुलिस थाने पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी दी। थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने घटना की गंभीरता को ध्यान में रख अपहरण का प्रकरण दर्ज कराया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
किशोरी के पिता ने पुलिस को बताया कि अंबेडकर कॉलोनी में ही रहने वाले एक युवक ने उसकी बेटी का अपहरण किया है। पिता का कहना है कि युवक ने उसकी नाबालिग बेटी को शादी का झांसा दिया है। बातों में बहकाकर आधी रात में किडनैप कर लिया। इस मामले में पुलिस ने अपहरण की धारा 363 के अंतर्गत मामला कायम किया है।
पंचम कुशवाह को अवैध शराब के दबोचा……
सहायक उप निरीक्षक विनोद कुमार लखन ने जेल रोड खेरी गांव से पंचम पुत्र प्रीतम सिंह कुशवाह को अवैध शराब बेचते हुए दबोचा है। 30 वर्षीय पंचम के कब्जे से 1200 कीमती 20 क्वार्टर देसी प्लेन शराब जब्त की गई है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। इसी तरह गिजौर्रा पुलिस के सहायक उप निरीक्षक रामजी शरण यादव ने प्रतीक्षालय के पास जॉनी बघेल पुत्र ऊदल बघेल से 20 क्वार्टर अवैध शराब जब्त की।
इनका कहना…..
अंबेडकर कॉलोनी से एक किशोरी को कॉलोनी का एक युवक किडनैप करके ले गया है। युवक पर मामला दर्ज किया है। आरोपी को अति शीघ्र गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद किया जाएगा। इसी तरह दो जगह से अवैध शराब जब्त की गई है।
यशवंत गोयल सिटी थाना प्रभारी डबरा