– चंबल क्रिकेट लीग सीजन 3 के छटवें दिन हुआ रोमांचक मुकाबला
भिण्ड। चंबल संग्रहालय द्वारा आयोजित हो रहे चंबल क्रिकेट लीग सीजन 3 के तहत गुरुवार को आयोजित मैच बेहद रोमांचक तरीके से खेला गया। भिण्ड की खोडऩ और जालौन की माधौगढ़ टीम के बीच हुए इस क्रिकेट मुकाबले में विजेता रही माधौगढ़ के खिलाडिय़ों ने आखिरी बॉल पर छक्का जड़ते हुए मैच अपने नाम किया।
क्रिकेट लीग सीजन 3 के छंटवे दिन खोडऩ और माधौगढ़ के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें टॉस जीतते हुए माधौगढ़ ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। चौरेला गांव के मैदान में पिच पर उतरी खोडऩ टीम के खिलाडिय़ों ने बेहतर बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाए, टीम की ओर से प्रदीप सिंह ने सर्वाधिक 28 रन बनाए।
जबाब में उतरी माधौगढ़ की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए ओपनर बल्लेबाजों ने धुंआधार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। जिसमें क्रिकेटर सनी ने 5 छक्का और 2 चौका लगाते हुए कुल 46 रनों की शानदार पारी खेली। मैदान में मौजूद खेल प्रेमियों ने चौके-छक्के लगाए जाने पर जमकर टीम का उत्साह बढ़ाया। खेले गए मैच में माधौगढ़ की टीम ने 11.3 ओवर में सिर्फ 4 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाते हुए जीत का खिताब अपने नाम किया।
जिसमें आखिरी बॉल पर छक्का लगा कर मैच में जीत हासिल की गई। माधौगढ़ के क्रिकेटर सनी को मैन ऑफ द मैच ट्राफी डॉ आर के मिश्रा ने प्रदान की। लाइव कमेंट्री सुबोध कुमार, स्कोरर देवेंद्र सिंह, अरुण सहित अंपायर की भूमिका विनीत सिंह और वैभव रंजन ने निभाई।
खेल से अंचल की छवि में सुधार:
इटावा, जालौन और भिण्ड जिले की सीमा क्षेत्र में फैले चंबल के बीहड़ लंबे समय से अपराधियों का गढ़ होने का कलंक लगा हुआ था। लेकिन वर्तमान में इस प्रकार की खेल गतिविधियां इसे हटाने का काम कर रही हैं। पचनदा क्षेत्र में जहां पर्यटन की संभावनाओं को बढ़ावा देकर यहां रोजगार के साधन बढ़ााने की कोशिश हो रही है तो वहीं युवाओं में खेलों के प्रति बढ़ावा देने के मकसद से इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। खेले जा रही चंबल क्रिकेट लीग सीजन 3 के दौरान चौरेला गांव के मैदान पर आसपास क्षेत्र के ग्रामीण अंचल सहित आसपास के कस्बों से बड़ी संख्या में खेल प्रेमी व युवा खिलाड़ी यहां पहुंच रहे हैं।
कैप्सन: क्रिकेट मैच खेलते खिलाड़ी। 23 बीएचडी 5