ग्वालियर: एनसीसी ग्रुप कमांडर ने बटालियन में किया निरीक्षण

-नेवल यूनिट का शिविर हुआ शुरू


ग्वालियर। एनसीसी ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर केडीएस झाला शुक्रवार को 15 मप्र बटालियन में प्रशासनिक कार्यों का जायजा लेने पहुंचे। बटालियन एनसीसी निरीक्षण के दौरान कैडेट्स ने ग्रुप कमांडर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। अधिकारियों से परिचय लेने के बाद उन्होंने महाविद्यालय के एएनओ, एनसीसी के पदाधिकारी, कर्मचारी और कैडेट्स का हालचाल पूछा।

कमान अधिकारी कर्नल डीएस वर्मा एवं प्रशासनिक अधिकारी कर्नल आकाश शर्मा ने ब्रीफिंग के माध्यम से बटालियन की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। अधिकारियों ने ग्रुप स्तर पर लगने वाले थल सैनिक शिविर की तैयारी के बारे में भी गु्रप कमांडर को जानकारी दी। निरीक्षण के बाद बैठक हुई। बैठक में ग्रुप कमांडर ने एएनओ लेफ्टिनेंट मुलायम सिंह, विमल भदौरिया एवं कैडेट से उनकी समस्याओं एवं समाधान पर विस्तार से चर्चा करते हुए एनसीसी की गतिविधियोंं को और विकास देने पर जोर दिया। ग्रुप कमांडर ने कहा कि सैनिक के लिए वर्दी की इज्जत जान से भी ऊपर होती है, सभी बच्चे जिन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी, वे भविष्य के विजेता बनेंगे। एनसीसी का मूल उद्देश्य कैडेट्स को अच्छा नागरिक बनाना है। वर्तमान में 17 लाख एनसीसी कैडेट्स हैं, इनकी 20 लाख करने का लक्ष्य है। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए 33 प्रतिशत लड़कियों को एनसीसी के लिए नामांकन करना अनिवार्य हैं।

यह दिए निर्देश

-27 मई से शुरू हो रहे एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में कैडेट को थल सैनिक शिविर के लिए तैयार करें।
-मुश्किल परिस्थितियों में दुश्मन से लडऩे के लिए आने वाली बाधाओं से निपटने के लिए बारीकी से प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए।
-मैप रीडिंग और राइफल शूटिंग को लेकर भी विशेष ध्यान दिया जाए।

यहां लग रहा शिविर


3 म.प्र. नेवल यूनिट के तत्वाधान में 23 मई से वार्षिक प्रशिक्षण शिविर शुरू किया है। विद्या भवन स्कूल में लग रहे शिविर में नेवल यूनिट के सीनियर डिवीजन के कैडेट्स हिस्सा ले रहे है। शिविर के लिए 120 बॉय और 65 गल्र्स कैडेट ने नामांकन कराया। पहले दिन कैंप कमांडेन्ट ले. कमांडर अखिल शर्मा ने कैडेट्स को शिविर के आयोजन का महत्व समझाया। दस दिवसीय शिविर में कैडेट्स को ड्रिल, सीमाफोर, शिप मॉडलिंग, वाटरमैन शिप प्रशिक्षण, बोट पुलिंग, हैल्थ एवं हाईजीन, फायर सैफ्टी और विभिन्न आपदाओं से निपटने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!