-स्वामी ऋषभदेवानंद महाराज और जस्टिस जितेन्द्र माहेश्वरी होंगे मुख्य अतिथि
-एमपीपीसीसीआई का पिन भी होगा जारी
ग्वालियर। मध्यप्रदेश चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (रूक्कष्टष्टढ्ढ) के 119 वे स्थापना दिवस पर चैंबर की टीम आदर्श गोशाला में 119 पौधे लगाएगी। यह कार्यक्रम शनिवार को सुबह 9.45 बजे स्वामी ऋषभदेवानंद के मुख्य आतिथ्य में होगा। इसके बाद 26 मई को चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा उन सदस्यों का विशेष सम्मान किया जाएगा जिन्होंने चैंबर भवन के लिए आर्थिक सहायता की है। इस आयोजन में जस्टिस जितेन्द्र माहेश्वरी मुख्य अतिथि होंगे।
चैंबर अध्यक्ष डॉ प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि पौधारोपण कार्यक्रम में कैलाशवासी माधवराव सिंधिया, राजमाता माधवीराजे सिंधिया के अलावा चैंबर की स्थापना करने वाले 24 सदस्यों के नाम पर पौधे लगाए जाएंगे।
इनके नाम पर लगाए जाएंगे पौधे
कैलाशवासी माधवराव सिंधिया (प्रथम), कैलाशवासी राजमाता माधवी राजे सिंधिया एवं चैंबर की स्थापना करने वाले सेठ रिधराज, सेठ जैगोपालदास, सेठ सौभागमल हरसावत, सेठ सुगनचंद, राजा फूलचंद, सेठ हीराचंद, सेठ भीखमचंद, सेठ केसरीमल मूल, सेठ नारायणदास दानी, सेठ नेमीचंद, सेठ नारायण दास दूधावत, सेठ परतापमल लोढा, सेठ वदनमल मूथा, सेठ नन्दराम बरैया, सेठ केशरीमल कोठारी, सेठ गुलाबचंद, सेठ परमेश्वरीदास, सेठ रामजीदास, कुंवर हुकम सिंह, लाला गोवर्धन दास, अनन्दी प्रशाद, नारायन प्रसाद, मयाराम दलाल एवं सेठ सौभागमल गोलेछा के नाम सहित 119 पौधे लगाए जाएंगे।
26 को होगा यह कार्यक्रम
स्थापना दिवस पर होने वाले विशेष सम्मान समारोह में उन सदस्यों का विशेष फर्मों केे परिजन का सम्मान होगा जिन्होंने 1946-51 के बीच भूमि-भवन कोष के लिए सहायता दी थी। इसके साथ ही एमपीपीसीसीआई पिन का भी विमोचन होगा। चैंबर की 2023-24 की टीम ने एक और नवाचार करते हुए प्रत्येक सदस्य को एक पिन दिए जाने का निर्णय लिया है। जब सदस्य किसी अन्य संस्था या चैंबर के कार्यक्रम में शामिल होंगे तो इस पिन के साथ सदस्य स्वयं को गौरवान्वित महसूस करेंगे। समारोह में उच्चतम न्यायालय के न्यायाधिपति जितेन्द्र माहेश्वरी मुख्य आतिथ्य के रूप में मौजूद रहेंगे।