– ऑल राउंडर वीरू ने जीता मैन ऑफ द मैच का खिताब
भिण्ड। चंबल संग्रहालय के बैनर तले आयोजित चंबल क्रिकेट लीग सीजन-3 का नौवां मैच कुंदौल (इटावा) और रूरन (भिण्ड) टीमों के बीच रखा गया। शनिवार को आयोजित इस मैच में कुंदौल के खिलाडिय़ों ने बेहतर खेल प्रदर्शन करते हुए स्पर्धा 4.3 ओवर में ही अपने नाम कराई। इस बीच बेहत प्रदर्शन करने वाले ऑल राउण्डर खिलाड़ी वीरू को मैन ऑफ द मैच कर खिताब दिया गया।
आयोजित मैच में कुंदौल टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। बल्लेबाज़ी करने मैदान में उतरी रूरन टीम किे खिलाड़ी निर्धारित 12 ओवर में 9 विकेट के नुकसान से 82 रन का मामूली स्कोर ही बना पाए। जिसमें रूरन के खिलाड़ी भूपेंद्र ने 1 छक्का 1 चौका लगाकर 20 रन बनाए। वहीं ऋतिक ने 2 छक्का लगाकर 19 रन बनाए। इसके जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कुंदौल टीम महज 4.3 ओवर में 86 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।
इस मैच में कुंदौल टीम के खिलाड़ी वीरू ने 1 ओवर में लगातार 4 छक्का लगाकर खूब तालियां बटोरी, जिसमें उन्होने सर्वाधिक 25 रन बनाए तो वहीं विपिन ने 23 रन का योगदान दिया। कुंदौल खिलाड़ी वीरु और नवीन ने 3-3 विकेट झटके। तीनों जनपदों की सीमा के बीहड़ों में स्थित चौरेला ग्राउंड पर मैच ऑफ द मैच ट्राफी वीरू को विजय द्विवेदी के हाथों से दिया गया।