– पहले दिन 45 डिग्री के साथ नौतपा ने दिखाए तेवर
– चिलचिलाती धूपका असर ऐसा कि चौराहा, सड़क सहित सुनसान हुई गलियां
– हीट वेब की चपेट में चंबल अंचल, जारी किया ऑरेंज अलर्ट
भिण्ड। जेठ की गर्मी के चलते भट्टी के समान तप रहे जिले में नौतपा ने पहले दिन अपना असर दिखाया। यहां दिन के समय तापमान 45 डिग्री सेल्सियश रहने से आसमान से आग बरसती रही। प्रचंड गर्मी का असर ऐसा रहा कि नेशनल हाईवे पर चलती बस में अचानक आग लग गई। मौसम विभाग द्वारा भी चंबल अंचल में भीषण गर्मी के असर को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। शनिवार की दोपहर में हाई टेंपरेचर के बीच जहां लोग घरों में दुबकने को मजबूर रहे तो वहीं जानवर भी छांव का सहारा लेते दिखे।
पूरे मप्र में इन दिनों मौसम की मार झेल रहा है। जिसमें चंबल अंचल तो बीते एक सप्ताह से लगातार पारे में उछाल आने से यहां गर्मी अपना कहर बरपा रही है। बीते दो रोज से जहां पारा गिरने से लोगों को राहत महसूस हो रही थी, लेकिन शनिवार को नौतपा ने पहले दिन ही अपने नाम का अहसास कराया। सुबह 9 बजे से ही सूर्यदेव ने अपना क्रोध दिखाया और तापमान 40 डिग्री पर रहा जिसमें दोपहर 12 बजे के बाद पांच डिग्री का उछाल आया और 45 डिग्री सेल्सियश पर पहुंच गया। ज्ञात हो कि मौसम विभाग द्वारा भी दो दिन पहले ही मप्र के चंबल अंचल में नौतपा के दौरान लू चलने और अधिक गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किया गया था।
राजस्थान की ओर से आने वाली गर्म हवाओं का असर ऐसा रहा कि दोपहर के समय शहर के चौराहा, सड़कों सहित गली-मुहल्लों में भी आवाजाही न के बराबर रही। इस बीच दोपहर में चली गर्म हवाओं ने भी मौसम की गर्मी में और इजाफा किया। भीषण गर्मी से बचाव के लिए नागरिक जहां घरों में रहने को मजबूर रहे तो वहीं पशु-पक्षियों ने भी तपन से बचने के लिए छांव का सहारा लिया। स्थिती यह रही कि तेज धूप और तपन ने लोगों का जीन मुहाल कर दिया तो वहीं रात में भी तापमान में दो अंक की गिरावट आई, लेकिन इस बीच हवाओं में तपन रही।
हाई टेंपरेचर से चलती बस में आग:
उल्लेखनीय है कि जिले में तेज धूप और जानलेवा गर्मी का कहर ऐसा रहा कि
भिण्ड से दोपहर करीब 12 बजे निर्वाध सेवा आरटीसी की बस ग्वालियर के लिए रवाना की गई। बस का इंजन भीषण गर्मी में इतना गर्म हो गया कि मालनपुर पहुंचते ही बस के अंदर धुआं उठने लगा। अचानक इंजन से धुआं उठता देख वाहन चालक ने सतर्कता बरतते हुए उसे रास्ते पर खड़ा कर यात्रियों को बाहर निकाला। जिसके बाद बस के रेडिएटर व इंजन की बायरिंग मं आग लग गई। इस आग पर क्लीनर व ड्राइवर में पानी व धूल फेंककर काबू पाया।
लू के थपेड़ों ने किया हलकान:
शहर इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट बना हुआ है। शनिवार को नौतपा से पहले ही यहां तापमान में दो रोज बाद बढ़ोतरी दर्ज की गई। दिन के समय गर्म हवाओं ने ऐसा असर किया कि शहर में कफर््यू और लॉक डाउन जैसे हालात दिखाई दिए। आमतौर पर लोगों की आवाजाही से व्यस्त रहने वाले शहर के शास्त्री तिराहा, इदिरा गांधी चौराहा, परेड चौराहा, सुभाष चौराहा, वायपास रोड व लहार रोड के आसपास न के बराबर लोग दिखाई दिए। बेहद जरुरी काम होने से पर ही लोग घरों से बाहर निकले, लेकिन वह भी धूप और गर्मी से बचाव करते दिखे।
बिजली कटौती बनी आफत:
नौतापा के दौरान भीषण गर्मी से आम लोगों को अगले एक सप्ताह तक राहत न मिलने की बात मौसम वैज्ञानिकों द्वारा बताई जा रही है। इस बीच विद्युत विभाग द्वारा एसएमटीडी योजन के तहत मेंटिनेंस से हो रही बिजली कटौती भी शहरवासियों के लिए आफत बनी हुई है। शनिवार को शहर के इटावा रोड फीडर और मेला फीडर क्षेत्र में सुधार कार्य के चलते यहां सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक बिजली कटौती की गई। इससे ऑफिसर कॉलोनी, इटज्ञवा रोड, मेला क्षेत्र, महावीर गंज, सदर बाजार, सुभाष नगर, गोल मार्केट क्षेत्र में बिजली गुल होने से लोग पसीना पसीना होते रहे।
पेड़ की छांव ही एक सहारा:
लगातार बढ़ते तापमान के चलते नागरिक घरों में दुबक कर इससे बचाव कर रहे हैं तो वहीं यह आसमानी आफत पशु-पक्षियों के लिए भी परेशानी का सबब बनी हुई है। नौतापा के पहले दिन तेज गर्मी से बेहाल जानवर पेड़ की छांव में बचते नजर आए। शहर के इटावा रोड स्थित उद्यानिकी विभाग की नर्सरी में विभिन्न प्रजाति के पक्षी छांव सहारा लेकर गर्मी से बचाव करते दिखे।
– नौतपा के दौरान भीषण गर्मी और लू चलने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में लोगों को इससे बचाव करना बेहद जरुरी है। दोपहर के समय घरों से कम निकलें और ठंडे पेय पदार्थ व पानी का सेवन अधिक से अधिक करें। बाहर निकालने पर गमछा-साफी का प्रयोग बेहद जरुरी है।
डॉ शैलेन्द्र सिंह, वरिष्ठ चिकित्सक