-अच्छा कार्य करने पर हुआ सम्मान
ग्वालियर। शनिवार को स्केलब्रिटी के माध्यम से ग्वालियर क्रिएटर्स कार्निवल में ग्वालियर और आसपास के क्रिएटर्स का मीटअप हुआ। इस दौरान अपने कंटेंट के माध्यम से चंबल संभाग को अलग दिशा देने वाले इनफ्लूएंसर्स का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्रेस्टिज कॉलेज में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वामी ऋषभदेवानंद ने कहा कि इनफ्लूएंसर्स ही भविष्य की दिशा तय करेंगे। प्रेस्टिज कॉलेज के डायरेक्टर निशांत जोशी ने कहा कि इनफ्लूएंसर्स को बढ़ावा देना हम सभी का कर्तव्य है।
स्केलब्रिटी के फाउंडर कौशल साहू ने बताया की इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 21 वी सदी को नई दिशा देने वाले इनफ्लूएंसर्स को एक मंच उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम में 90 से अधिक इनफ्लूएंसर्स ने भाग लिया और 50 से अधिक इनफ्लूएंसर्स का सम्मान किया गया। इस दौरान रोटरी क्लब ग्वालियर एस, अभय दुबे, रिद्धि उप्पल, श्रेयांश, अभिषेक साहू आदि मौजूद रहे।