– स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर देखी सुरक्षा व्यवस्था, दिए जरुरी दिशा निर्देश
भिण्ड। उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय श्रीवास्तव ने बुधवार के रोज जिला मुख्यालय पर आईटीआई परिसर स्थित मतगणना का निरीक्षण किया। यहां पहुंचे अधिकारी ने परिसर का निरीक्षण करते हुए ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था, स्ट्रॉन्ग रूम के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर उन्होने उपस्थित अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिए।
उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल संजय श्रीवास्तव आगामी 04 जून को लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 2 भिण्ड (अजा) के लिए होने वाली मतगणना हेतु भिण्ड जिले की पांचों विधानसभा की मतगणना हेतु की जा रही तैयारियों का निरीक्षण करने पहुंचे, उन्होंने विधानसभा क्षेत्रवार बनाए गए मतगणना कक्षों में जाकर तैयारियों का जायजा लिया। इसके साथ ही डाक मतपत्रों की गणना के लिए की जा रही व्यवस्थाओं को भी देखा। मतगणना टेबलों, मतगणना कार्य में संलग्न अमले की संख्या, सुरक्षा व्यवस्था आदि के बारे में जानकारी ली। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मीकांत पाण्डेय ने उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल को मतगणना की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था के बारे में अवगत कराया।
सीसीटीवी से हो रही निगरानी:
उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री श्रीवास्तव ने मतगणना स्थल पर स्ट्रांग रूम की सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी के लिये बनायी गई व्यवस्था को देखा। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर सभी व्यवस्थाएं सुचारू तरीके से उपलब्ध रहें, किसी भी वजह से मतगणना प्रभावित नहीं हो, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मीकांत पाण्डेय, सीईओ जिला पंचायत जगदीश कुमार गोमे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।