भिण्ड: वारदात के 6 घण्टे बलात्कारी का शॉर्ट एनकाउंटर, गिरफ्तार

– मालनपुर के सिंघवारी गांव में नवयुवती के साथ किया  रेप
– शॉर्ट एनकाउंटर के दौरान पैर में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती

भिण्ड/ मालनपुर। घर में अकेली नव युवती के साथ बेहद ही क्रूरता पूर्ण ढंग से बलात्कार की घिनौनी वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को मालनपुर पुलिस द्वारा शॉर्ट एनकाउंटर करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। शॉट एन्काउन्टर के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए गोहद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत खराब देख कर चिकित्सक ने उसे ग्वालियर रैफर कर दिया।

मालनपुर के सिंघवारी गांव में मजदूर परिवार की 18 वर्षीय नवयुवती के साथ मंगलवार दोपहर 3.30 के करीब घर में घुस कर बुरी तरह से बलात्कार की जघन्य घटना को अंजाम दिया था। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी शिवम पुत्र सुरेश परिहार निवासी मिहोनी ने पीडि़ता को मामले में किसी को जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गया। इस घटना के दौरान पीडि़ता का पिता मजूदरी करने तथा मां जरुरी काम से बाहर गई थी, जिसके लौटने पर उसे इस वारदात की जानकारी हुई तो उसने मजूदर पिता को सूचना दी। ज्ञात हो कि आरोपी द्वारा नव युवती के साथ बेहद ही क्रूरता के साथ बलात्कार किए जाने से उसकी हालत गंभीर हो गई, जिसे सूचना मिलने पर मालनपुर पुलिस द्वारा तत्काल गोहद स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती किया गया, जहां उसकी हालत खराब देख कर चिकित्सक ने उसे ग्वालियर रैफर कर दिया।

6 घण्टे बाद दबोचा आरोपी:

उल्लेखनीय है कि युवती के साथ बलात्कार की वारदात की जानकारी होने पर गोहद एसडीओपी सौरभ कुमार द्वारा तत्काल इस मामले में एक्शन लेते हुए मालनपुर व गोहद पुलिस की एक टीम गठित कर आरोपी शिवम परिहार की तलाश शुरु की। विभागीय सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर तंत्र की सूचना पर आरोपी शिवम परिहार को सिंघवारी के पास से देर रात ही गरफ्तार कर लिया था। वहीं इस पूरे मामले में मालनपुर पुलिस के अनुसार आरोपी के हिमालय फैक्ट्री के पास इण्डियन ऑयल फैक्ट्री की ओर जाने वाले रास्ते पर पहाड़ी के पीछे छिपे होने की सूचना पर बुधवार अल सुबह 5 बजे उसकी घेराबंदी की गई। यहां आरोपी ने पुलिस टीम पर 12 बोर की रायफल से गोली चलानी शुरु कर दी, जिसके जबाब में पुलिस टीम द्वारा फायर किए जाने पर उसके बांए पैर में गोली लग गई। जिसके बाद पुलिस ने घायल शिवम को हथियार सहित गिरफ्तार किया गया।

आरोपी पर हत्या के प्रयास का मामला:

मालनपुर पुलिस ने बलात्कार के फरार आरोपी की गिरफ्तारी शॉट एन्काउन्टर के जरिए दर्शाइ गई है, जिसमें पुलिस पर फायरिंग किया जाना दर्शाया गया है। इस पर मालनपुर टीआई उमेश उपाध्याय द्वारा फरियादी बनते हुए आरोपी शिवम परिहार के खिलाफ धारा 307 के तहत भी प्रकरण दर्ज किया है। वहीं घायल आरोपी को गोहद अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराने के बाद उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

इनका कहना है
युवती के साथ बलात्कार करने के गंभीर मामले में आरोपी की धरपकड़ के लिए टीम गठित की गई थी। आरोपी के संबंध में सूचना मिलने पर घेराबंदी करने पर उसके द्वारा पुलिस टीम पर फायर कर दिए। जिस पर जबाबी कार्रवाई में गोली चलाए जाने पर वह घायल हो गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।
सौरभ कुमार, एसडीओपी गोहद

 

पत्नी पर हमला कर नाक काटने वाले पति को चार वर्ष की सजा

– बेटों के सामने दिया था वारदात को अंजाम
भिण्ड। पारिवारिक विवाद के चलते पति से अलग रह रही महिला के साथ उसके पति द्वारा मारपीट करते हुए नाक काट ली गई। मामले में पीडि़ता की शिकायत पर देहात थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जिस पर न्यायालय ने आरोपी पति को दोषी मानते हुए उसे चार वर्ष की सजा सुनते हुए 5 हजार का अर्थदण्ड भी लगाया है।
मामले में जानकारी देते हुए लोक अभियोजक जेपी दीक्षित ने बताया कि फरियादिया सुनीता ने देहात थाना पुलिस में शिकायत करते हुए बताया था कि उपका पति रघुराज धानुक के साथ प्लाट पर कब्जे को लेकर विवाद चल रहा है, जिसके कारण वह अपने बच्चों को लेकर अलग रहती है। बीते 4 अक्टूबर 2020 के रोज दोपहर उसे रास्ते में मिला और उससे बात करने के लिए घर चलने को कहा। इस पर महिला उससे मिलने घर पहुंची। यहां बातचीत के दौरान पति द्वारा गाली गलौच करते हुए मारपीट शुरु कर दी। इस बीच आरोपी पति रघुराज द्वारा चाकू से उसकी नाक काटा दी। इस दौरान उसके बेटे आशु और आकाश मौके पर मौजूद थे। मामले में शिकायत पर देहात थाना पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर लिया और मेडीकल परीक्षण के बाद जरुरी धाराऐं बढाते हुए आरोपी अभियुक्त रघुराज से चाकू बरामद करते हुए गिरफ्तार करते हुए उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया। यहां आरोपी को जमानत मिलने पर वह बाहर आ गया। इस मामले में न्यायालय ने सुनवाई करते हुए उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर पति को आरोपी माना। इस आधार पर न्यायालय ने पति रघुराज धानुक पुत्र ग्यादीन धानुक 45 वर्ष निवासी वार्ड 10 बंबा का पुरा देहात थाना को 4 वर्ष के कारावास और 5 हजार के अर्थदण्ड की सजा से दण्डित करने का निर्णय सुनाया।

 

नवविवाहिता की संदिग्ध मौत पर न्यायालय ने मांगी स्टेटस रिपोर्ट

– अटेर एसडीओपी को जारी किया नोटिस
भिण्ड। बीते तीन महीने पहले अटेर के रोहंदा गांव में हुई एक नव विवाहिता की संदिग्ध मौत के मामले में अटेर थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने पर परिजनों द्वारा न्यायालय में परिवाद प्रस्तुत किया। जिस पर न्यायालय ने एसडीओपी अटेर जाहिल खान को नोटिस जारी करते हुए अगले दो सप्ताह में प्रकरण की स्टेटस रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है।

अटेर के रोहंदा में नव निवाहिता रिया उर्फ भुवनेश की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी, जिस पर अटेर पुलिस द्वारा सही प्रकार से कार्रवाई नही की जा रही थी। इस मामले में मृतका की मां गिरेशा पचौरी ने न्यायालय में परिवाद दायर कर न्याय की गुहार लगाई। इस परिवाद पर सुनवाई करते हुए न्यायिक मजिस्टे्रेट प्रथम श्रेणी भिण्ड अनुराधा गौतम की कोर्ट ने अटेर एसडीओपी को नोटिस जारी किया है। नोटिस में नव विवाहिता की मौत को लेकर अटेर पुलिस द्वारा अभी तक की गई कार्रवाई की जानकारी मांगी गई है। दायर परिवाद में मृतका की मां ने बताया कि बेटी की ससुराल में असमान्य परिस्थितियों में मृत्यु हुई थी, जिसमें हत्या की संभावना को लेकर उनके द्वारा अटेर पुलिस से शिकायत की थी। मामले में अटेर एसडीओपी द्वारा प्रकरण की जांच की जा रही है, लेकिन अभी तक इसमें कोई कार्रवाई नही हुई है। इसको लेकर न्यायालय ने एसडीओपी अटेर से कार्रवाई की जानकारी मांगी है। उक्त स्टेटस रिपोर्ट पुलिस को न्यायालय में अगले दो सप्ताह में प्रस्तुत करने का समय दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!