गोहद। लोक सभा निर्वाचन के दौरान आदतन अपराधी को जिला बदर किए जाने के बाद समय सीमा खत्म होने से पूर्व ही वह अपने घर में छिप कर रह रहा था। इस संबंध में सूचना मिलने पर गोहद चौराहा पुपुलिस ने दबिस देते हुए आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया है।
मामले में जानकारी देते हुए गोहद चौराहा पुलिस ने बताया कि जिला कलेक्टर द्वारा आदतन अपराधी गोलू भदौरिया निवासी गोहद चौराहा को विभिन्न अपराधों में शामिल होने के चलते जिला बदर किया था। जारी आदेश के तहत आरोपी को भिण्ड जिला सहित मुरैना, दतिया और ग्वालियर के सीमा क्षेत्र से दूर रहने के आदेश दिए गए थे।
इस आदेश की समय सीमा समाप्त होने से पूर्व ही आरोपी ने इसका उल्लंघन किया और अपने घर में छिप कर रहने लगा। इस संबंध में बुधवार के रोज गोहद चौराहा थाना प्रभारी बृजेन्द्र सिंह सेंगर को सूचना मिली तो उन्होने एक टीम गठित कर मौके पर दबिस दी। यहां आरोपी गोलू भदौरिया अपने घर में छिपा हुआ मिला। इस आधार पर गोहद चौराहा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए न्यायालय में प्रस्तत किया।