– गोहद प्रशासन को स्थानीय जैन समाज ने दिया अल्टीमेटम
गोहद। लगभग 500 वर्ष पुराने प्राचीन जैन मंदिर के आसपास असामाजिक तत्वों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। जिसे हटाने को लेकर स्थानीय जैन समुदाय द्वारा पूर्व में कई बार प्रशासन से मांग की जा चुकी है,लेकिन इस पर कार्रवाई को लेकर प्रशासन ढुलमुल रवैया अपना रहा है। बुधवार को इसके विरोध में गोहद में जैन समुदाय एकत्रित हुआ और प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए दो दिन में कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया है।
बुधवार को ज्ञापन देने के लिए एकत्रित हुए जैन समाज के प्रदर्शन में शामिल सुनील जैन व विवेक जैन ने बताया कि बड़ा बाजार स्थित दिगंबर जैन मंदिर बेहद प्राचीन व लोगों की आस्था का केन्द्र है। यहां मंदिर परिसर के आसपास कुछ लोगों द्वारा जबरन कब्जा कर परिक्रमा स्थल को बाधित कर दिया है। ऐसे में मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी होती है।
इस अवैध कब्जे को हटाने की मांग पूर्व में लंबे समय से की जा रही है। जिस पर तत्काली एसडीएम शुभम शर्मा द्वारा जांच कराते हुए प्रतिवेदन तैयार कर कार्रवाई के लिए नगर पालिका गोहद को निर्देश दिए थे। लेकिन लंबा समय गुजरने के बाद भी अभी तक इन अतिक्रमण को हटाया नही गया है। बीते रोज तो असामाजिक तत्वों द्वारा मंदिर के गेट पर मांस का टुकड़ा फेंका दिया, जिससे जैन समाज की भावनाऐं आहत हुई हैं।
नपा प्रांगण में विरोध करने के लिए एकत्रित हुए जैन समाज के लोगों ने कार्रवाई न होने पर कड़ी आपत्ति दर्ज की। प्रदर्शन में शािमल महिलाओं ने इस दौरान बताया कि कब्जेधारियों द्वारा मंदिर आने वाले श्रद्धालुओ ंको धमकाया जाने लगा है। ऐसे में यदि उनके खिलाफ अलगे दो दिन में कार्रवाई नही की जाएगी तो प्रशासन के विरोध में क्रमबद्ध आंदोलन किया जाएगा।
तहसीलदार को ज्ञापन सौंपने वालों में पारस सिंघई, जिनेन्द्र जैन, रोबिन जैन, सतेंद्र जैन, बबलू जैन, भास्कर जैन, रजत जैन, मनोज जैन, कल्पित जैन, सुधीर जैन, अनीता जैन, मुस्कान जैन, स्वाती जैन, शिवांगी जैन,सहित लगभग एक सैकड़ा से अधिक महिला पुरुष शामिल रहे।