-कलेक्टर ने की आवास, आधार, आयुष्मान कार्यो की समीक्षा
श्योपुर। कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने जनवरी से संचालित पीएम जनमन योजना अंतर्गत आवास, आधार अपडेशन एवं आयुष्मान कार्ड आदि योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने समीक्षा के दौरान पूर्व से प्रगतिरत कार्यो की जानकारी ली। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि आधार अपडेशन एवं पूर्व में किए गए सर्वे में चिन्हित सहरिया समुदाय के आयुष्मान कार्ड का कार्य 30 जून तक पूरा किया जाए। इसी प्रकार आवास निर्माण के कार्य भी शीघ्रता से पूर्ण किए जाएं। छत स्तर तक पहुंच गए आवासों में बारिश के पूर्व छत डालने का कार्य सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने गूगल मीट के माध्यम से निर्देश दिए हैं कि अगले 4 दिन के कार्यो की समीक्षा की जाएगी। कार्य नही करने वाले पंचायत सचिवों, रोजगार सहायकों तथा आधार अपडेशन एवं आयुष्मान से जुडे सीएचओ आदि कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।
बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष से गूगल मीट के जरिए कलेक्टर ने बैठक ली। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, सीईओ जनपद एसएस भटनागर, ई-गर्वेनेस प्रबंधक धमेन्द्र मीणा, परियोजना अधिकारी सारिका पाटीदार, सहदेव माथुर उपस्थित थे। सीईओ जनपद कराहल अभिषेक त्रिवेदी सहित विजयपुर, कराहल जनपद के संबंधित अधिकारी एवं पीएम जनमन अंतर्गत चिन्हित पंचायतो के सचिव, रोजगार सहायक, सीएचओ आदि मीटिंग में शामिल हुए।
सूची के अनुसार करें काम
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने कहा कि पीएम जनमन योजना के तहत जनवरी माह में कराये गये सर्वे के दौरान चिन्हित सहरिया समुदाय के सदस्यों के आयुष्मान कार्ड तथा आधार अपडेशन आदि का कार्य पूर्व से संचालित है। इसके तहत 30 जून तक कार्य पूर्ण किया जाना है। इस संबंध में सर्वे सूची पंचायतवार उपलब्ध कराई गई है। जिन लोगों की केवायसी हो चुकी है तथा जिनके केवायसी होना है। ये दोनो प्रकार की सूचियां पूर्व से प्रदाय की गई है, इस सूची के अनुसार कार्य कराया जाए। सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर ने निर्देश दिए कि जिन पंचायतो में निर्देश के बाद भी कम प्रगति पाई गई तो अगले 4 दिन के डाटा के आधार पर संबंधित जीआरएस को नोटिस जारी किए जाएंगे। इसके बाद भी प्रगति में संतोषप्रद सुधार नहीं हुआ तो टर्मिनेशन किया जाएगा।
इन पंचायतों में कम हुआ काम
पोर्टल पर अपलोड आयुष्मान डाटा के अनुसार अगरा, बलावनी, चेटीखेडा, डोडरीकलां, गोपालपुरा, हीरापुर, कलमी ककरधा, आवदा, मोरावन, पिपरानी, बुढेरा आदि पंचायतों में प्रगति कम है। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सर्वे के अनुसार सूची के आधार पर प्रतिदिन न्यूनतम 50 कार्ड बनाए जाएं। जनपद एवं जिला पंचायत स्तर से प्रतिदिन इस कार्य की निगरानी की जाए। तकनीकी समस्या के संबंध में ई-गर्वेनेस प्रबंधक को अवगत कराया जा सकता है। आधार अपडेशन के लिए आवश्यकतानुसार पंचायतो में आधार मशीन भेजकर आधार का अपडेशन किया जाए। इसको लेकर जनपद पंचायत सीईओ, ई-गर्वेनेस प्रबंधक के साथ समन्वय करें। उन्होने कहा कि आधार अपडेशन के लिए निश्चित तिथि एवं समय में नही पहुंचने वाले ऑपरेटर्स के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।