-गंभीर हालत में ग्वालियर रैफर
भिण्ड। मेहगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम रायपुरा के पास एक बाइक सवार अपनी मां को बाइक पर बिठाकर जा रहा था। अचानक ब्रेकर आने से बाइक पर बैठी हुई उसकी मां उछलकर सड़क पर जा गिरी जिससे वह घायल हो गई हैं। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर ग्वालियर के लिए रैफर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी सुनील पुत्र सुरेश निवासी ग्राम हुकुमपुरा जिला जालौन यूपी अपनी बाइक यूपी 92 एडी 4284 पर अपनी मां विमला देवी पत्नी सुरेश को लेकर नानी की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए सिद्धपुरा गांव में जा रहे थे। तभी रास्ते में रायपुरा के पास पहुंचते ही अचानक सड़क पर ब्रेकर आने से बाइक अनियंत्रित होकर उछल गई और उस पर सवार विमला देवी उछलकर सड़क पर गिर गईं।
सड़क पर गिरने से उनके सिर में गंभीर चोट लगी और खून निकल आया। दुर्घटना के बाद सुनील के द्वारा अपनी मां विमला देवी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने जब परीक्षण किया तो उनकी हालत नाजुक थी। इसलिए प्राथमिक उपचार करने के बाद घायल को ग्वालियर के लिए रैफर कर दिया गया है।