– नौतपा के सांतवे दिन 2 अंक खिसक कर 45 डिग्री रहा अधिकतम तापमान
भिण्ड। सुबह चिलचिलाती धूप ने शहरवासियों को नौतपा की गर्मी का अहसास कराया तो शाम होने पर आसमान में घने बादलों ने डेरा डाला और तेज अंाधी चली। मौसम के इस बदलते रुप के बीच गर्मी ने लोगों को बदहाल किया। नौतपा के सांतवे दिन हल्की बूंदाबांदी भी हुई, जिससे पारा 2 अंक गिरकर 43 डिग्री पर पहुंच गया।
बतादें कि बीत दो रोज से लगातार मौसम में परिवर्तन आया है, जिसमें दिन भर चिलचिलाती तेज धूप से तापमान 45 और 47 डिग्री के बीच बना हुआ है।
शाम होने पर आसमान में बादल छाने के साथ हल्की बूंदाबांदी होने से वातावरण में नमी आने के बाद लोगों को तपन भरी गर्मी से राहत मिली। हालांकि इस बीच शहरवासी उमस बढऩे से परेशान होते रहे। उल्लेखनीय है कि सूरज के कृतिका से रोहणी नक्षत्र में प्रवेश करने करने साथ ही बीते शनिवार से नौतपा की शुरुआत हो चुकी है। बीते एक दशक से नौतपा के दौरान भीषण गर्मी का प्रभाव देखा जा रहा है। जिसमें सबसे अधिक प्रभाव ग्वालियर-चंबल अंचल में दिख रहा है। इस बीच शुक्रवार को नौतपा के सांतवे दिन दक्षिण में मानसून की आहट का असर यहां भी दिखाई दिया। शाम होने पर अचानक तेज आंधी के साथ आसमान में काली घटाऐं छा गई। इस बीच कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हुई और तापमान 2 अंक गिर गया।
बरसात से प्रभावित हुआ नौतपा:
गौरतलब है कि मान्यता के अनुसार नौतपा के दौरान अगर बारिस या बूंदाबांदी होती है इसे खंण्डित माना जाता है। यदि नौतपा के दौरान तेज गर्मी पड़ती है तो उसे अच्छी बरसात का सूचक मान जाता है, लेकिन बीते कुछ सालों से हर बार नौतपा के दौरान बारिस और बूंदाबांदी हो रही है। जिसके कारण मौसम बार बार बदल रहा है। वातावरण का यह बदलाव इस बार के नौतपा में भी दिखाई दे रहा है। इधर मौसम विशेषज्ञों के अनुसार सिस्टम का यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के चलते हो रहा है, जिसे मई के आखिरी सप्ताह में प्री मानसून की शुरुआत के तौर पर देखा जा रहा है।
दो रोज से एक्टिव हुआ नया सिस्टम:
नौतपा के दौरान बूंदाबांदी होने के पीछे मुख्य कारण एक नए सिस्टम का एक्टिवेट होना बताया जा रहा है। मौसम विज्ञानियों ने बतया कि 29 मई से प्रदेश भर में नया सिस्टम एक्टिव हुआ है, हालांकि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से इसका असर अंचल में कम दिख रहा है, जिसके चलते आंधी और बरसात की शुरुआत जून आने पर ही होगी। मौसम विभाग ने इस बार प्रदेश में अच्छी बारिस की संभावना जताई है, लेकिन इससे पहले नौतपा की गर्मी लोगों के पसीने छुड़ा रही है।
आंधी से कही टीनशेड तो कहीं छप्पर:
शुक्रवार शाम 4.30 बजे के करीब अचानक मौसम में बदलाव आने के साथ यहां तेज हवाऐं चलने लगी। 78 किलोमीटर प्रतिघण्टा की रफ्तार से चली इन हवाओं का असर जिले भर में दिखाई दिया। अचानक आंधी चलने से कई स्थानों पर टीन शेड तो ग्रामीण अंचल में छप्पर आदि उडऩे की घटनाऐं हुई। शहर में ही देहात थाने के पास बने एक मकान की छत्त पर लगी टीन उड़कर थाना परिसर के पेड़ से जा टकराई। इस बीच कुछ स्थानों पर छुटपुट घटनाऐं भी हुई।