-पास्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंपा शव
डबरा। छीमक-चीनोर मुख्य मार्ग घरसौंदी गांव के पास बीती शाम 7:42 बजे एक तेज रफतार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दंपती को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना जबरदस्त था कि एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक महिला के शव को निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया। फरियादी की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार पवन पुत्र पदमचंद्र जैन 43 वर्ष निवासी मैना अपनी मां को बाइक पर बैठा कर जा रहा था। जब वह चीनौर-छीमक मुख्यमार्ग पर घरसौंदी गांव के पास पहुंचा ही था कि तेज रफतार अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी।
टक्कर से बाइक पर बैठी महिला ममता उम्र 40 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। बाद में पवन चंद्र जैन की शिकायत पर आरोपी वाहन चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
इनका कहना……
-एक अज्ञात तेज रफतार वाहन ने बाइक सवार दंपती की बाइक में टक्कर मार दी। घटना में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। मृतका का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया।
राजीव बिरथरे थाना प्रभारी चीनौर अनुभाग भितरवार