UEFA Champions League : यूईफा चैंपियंस लीग 2024

  • हर साल आयोजित होने वाली महाद्वीपीय क्लब फुटबॉल की शीर्ष प्रतियोगिता

  • फाइनल 14 बार की चैंपियन रियल मैड्रिड और जर्मन क्लब बॉरूशिया डॉर्टमंड के बीच खेला जाएगा

यूईफा चैंपियंस लीग यूरोप के शीर्ष फुटबॉल  क्लबों  के लिए यूनियन ऑफ यूरोपियन फुटबॉल एसोसिएशन्स (UEFA) द्वारा हर वर्ष आयोजित होने वाली महाद्वीपीय क्लब फुटबॉल की शीर्ष प्रतियोगिता है। इस वर्ष इसका फाइनल इंग्लैंड के वेम्बली स्टेडियम में 01 जून को 14 बार की चैंपियन रियल मैड्रिड और जर्मन क्लब बॉरूशिया डॉर्टमंड के बीच खेला जाएगा।

इसकी स्थापना वर्ष 1955 में हुई और तब से वर्ष 1992 तक आधिकारिक तौर पर इसे यूरोपीय चैंपियन क्लब कप के नाम से जाना जाता था। हालांकि आम भाषा में यह यूरोपियन कप के नाम से ही ज्यादा लोकप्रिय था। यह दुनिया में सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट और यूरोपीय फुटबॉल में सबसे प्रतिष्ठित क्लब प्रतियोगिताओं में से एक है। इसका सबसे पहला चैंपियन स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड था, जिन्होंने शुरूआत के पाँच वर्षों तक लगातार जीत दर्ज की और आज तक सर्वाधिक 14 बार यह खिताब अपने नाम किया है। 7 खिताबों के साथ ए.सी. मिलान दूसरे पायदान पर है।

इस प्रतियोगिता में यूरोपीय देशों के पिछले सीजन में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले फुटबॉल क्लब भाग लेते हैं, जिनकी संख्या वर्तमान में 32 निर्धारित है। देशों में होने वाले लीग के स्टैन्डर्ड के अनुसार उनके क्लबों के लिए स्लॉट निर्धारित होते हैं। उदाहरण के लिए, इंग्लैंड, इटली, जर्मनी, स्पेन जैसे देशों के लिए क्लबों की अधिकतम संख्या 4 है; वहीं फ्रांस, पुर्तगाल के लिए 3, नीदरलैण्ड्स, ऑस्ट्रिया, स्कॉटलैंड के लिए 2, तथा तुर्की, यूक्रेन, स्विट्ज़रलैंड, सर्बिया समेत कई अन्य देशों से वर्तमान में अधिकतम एक क्लब भाग ले सकता है।

यूरोपीय फुटबॉल के सबसे प्रतीक्षित मैच का इंतजार, भारतीय समयानुसार 02 जून को रात साढ़े बारह बजे किक-ऑफ के साथ खत्म होगा जब 14 बार की विजेता रियल मैड्रिड का सामना ऐतिहासिक वेम्बली स्टेडियम पर जर्मन क्लब बॉरूशिया डॉर्टमंड से होगा। यह नवनिर्मित वेम्बली पर 2011 व 2013 के बाद इस प्रतियोगिता का तीसरा फाइनल होगा।

रियल और डॉर्टमंड पहली बार फाइनल में आमने-सामने हैं, उनकी पिछली मुलाकात 2017-18 में ग्रुप स्टेज पर हुई थी, तब स्पेनिश क्लब ने दोनों लेग में शानदार जीत दर्ज की थी। इस वर्ष दोनो टीमों ने फाइनल तक के सफर में कई बड़े क्लबों को हरा कर अपनी दावेदारी पेश की है। जहाँ रियल ने मौजूदा चैंपियन मैनचेस्टर सिटी को पेनाल्टी शूट-आउट में तथा बायर्न म्यूनिख को अंतिम पलों में किए गए दो गोल की मदद से 4-3 से हरा कर 18वीं बार फाइनल में प्रवेश किया है, वहीं 1997 की विजेता डॉर्टमंड ने एटलेटिको मैड्रिड को 5-4 से व पेरिस सेंट जर्मन को 3-0 से मात दे कर तीसरी बार फाइनल का टिकट कटाया है। डॉर्टमंड ने अपना पिछला फाइनल 2013 में इसी मैदान पर खेला था, तब उसे बायर्न म्यूनिख से हार कर उपविजेता से संतोष करना पड़ा था। रियल का पिछले तीन सालों में यह दूसरा फाइनल है और उसने 1981 के बाद से कोई फाइनल नहीं हारा है। रियल मैड्रिड के मैनेजर कार्लोस एंसेलॉटी का यह रिकार्ड छठा फाइनल है, वे दो बार क्लब के साथ यह प्रतिष्ठित ट्राफी जीत चुके हैं। क्लब ने 2022 में अपनी पिछली सफलता उनके मार्गदर्शन में ही हससिल की थी।

यह मैच दोनों क्लब के स्टार मिडफील्डर्स का फेयरवैल मैच होगा। डॉर्टमंड के जर्मन खिलाड़ी मार्को रॉयस का क्लब से साथ लगातार 12वां सीजन है और उन्होंने इस मैच के बाद अपने संन्यास की घोषणा कर दी है। वहीं मैड्रिड के 34 वर्षीय जर्मन स्टार टोनी क्रूस ने क्लब में लगातार 10 साल खेलने बाद अपने करियर को विराम देने का फैसला कर लिया है। दोनों क्लब अपने सितारों को विदाई में जीत का तोहफा देने के विचार से मैदान में उतरेंगे। रियल का पलड़ा भारी लग रहा है पर मैच में कड़ी टक्कर रहने की पूरी उम्मीद है। स्लोवीनिया के स्लावको विंसिच मैच में रेफरी होंगे। 2022 के यूरोपा लीग फाइनल के बाद यह उनका दूसरा प्रमुख मैच होगा। मैच से पूर्व ओपनिंग सेरेमनी में प्रख्यात अमरीकी गायक लैनी क्रेवित्ज़ की प्रस्तुति मुख्य आकर्षण होगी।

विजेता क्लब को यूरोपा लीग चैंपियन, एटलांटा के साथ 14 अगस्त को वॉरसॉ, पोलैंड में यूईफा सुपर कप में खेलने का मौका मिलेगा, साथ ही वह साल के अंत में होने वाले पहले फीफा इंटरकॉन्टीनेंटल कप तथा अगले साल जुलाई में अमरीका में आयोजित होने वाले क्लब वर्ल्ड कप में भी भाग ले सकेगा।

लेखक परिचय

डॉ शालीन शर्मा

संप्रति: खेल पत्रकारिता के साथ करियर की शुरुआत करने के बाद शासकीय सेवा में गए। वर्तमान में सहायक संचालक के पद पर पदस्थ हैं। इसके साथ ही शौकिया तौर पर द ग्रिप न्यूज के लिए खेलों से संबंधित आलेख लिख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!