टॉप अचीवर्स 2024@iiitm ग्वालियर
-अटल बिहारी वाजपेई भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान के प्रबंधन ने दी छात्रों को शुभकामनाएं
ग्वालियर। अटल बिहारी वाजपेई भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान (ट्रिपल आईटीएम) के छात्रों को वर्ष 2024 में 85 प्रतिशत प्लेसमेंट हासिल हुआ है। वर्तमान सत्र के प्लेसमेंट के लिए 80+ कंपनियां संस्थान से जुड़ीं। इन कंपनियों में 85 प्रतिशत प्लेसमेंट और 50+एलपीए के साथ 19 छात्र, 30-49 एलपीए के साथ 27 छात्र और 21+ एलपीए की औसत सीटीसी हासिल हुई है।
संस्थान की इस उपलब्धि पर डीन ऑफ अलुमनाइ एंड एक्सटर्नल रिलेशन्स प्रो. अनुराग श्रीवास्तव ने 2024 पासिंग आउट बैच के सभी छात्रों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि संस्थान की यह एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। इस उपलब्धि ने संस्थान का नाम देश भर में रोशन किया है। उन्होने सीडीपी सेल कार्यालय तन्वी अग्रवाल, पीआर से कैलाश केजरीवाल, वेद रतन, अनंत, आरोह एवं पूर्व छात्रों और मजबूत इंडस्ट्री रिलेशन के सामूहिक प्रयासों की सराहना की।
प्रो. श्रीवास्तव ने बताया कि लक्ष्यों को प्राप्त करने में संस्थान के निदेशक प्रोफेसर एस.एन. सिंह के नेतृत्व काम आया है।निदेशक प्रो. एस एन सिंह ने कहा कैरियर विकास और प्लेसमेंट सेल के प्रयासों से वर्ष 2023-24 बैच के लिए प्लेसमेंट और इंटर्नशिप सीजऩ का सफल समापन हुआ। विश्व स्तर पर सबसे प्रतिष्ठित कंपनियों में स्थान हासिल करने वाले अपने छात्रों की असाधारण उपलब्धियों पर संस्थान गौरान्वित है।
इन कंपनियों ने दिया प्लेसमेंट
इनका कहना है……….
-संस्थान को कंपनियों की साझेदारी से भविष्य के लीडर्स को तैयार करने में मुख्य भूमिका एवं समर्थन मिला है। उज्ज्वल भविष्य के निर्माण के लिए इन सभी प्रमुख कंपनियों को भविष्य के प्लेसमेंट और इंटर्नशिप ड्राइव में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। सभी प्लेटफॉम्र्स पर वॉल ऑफ फेम साझा की गई।
दीपा सिंह सिसोदिया, मीडिया प्रभारी
एबीवी-ट्रिपल आईटीएम-ग्वालियर