– विद्युत विभाग ने जारी की एडवायजरी, ट्रिंपिंग रोकने आम जनता से अपील
भिण्ड। नौतपा के दौरान भीषण गर्मी में बिजली की खपत बढ़ गई है, जिससे शहर में दिन रात ट्रिंपिंग और बिजली सप्लाई केबल जलने की घटनाऐं बढ़ी हैं। इन घटनाओं को रोकने के लिए विद्युत विभाग द्वारा आम जानता से बिजली उपकरण सुरक्षा के लिए एडवायजरी जारी करते हुए अपील की गई है। निर्वाध बिजली प्रदाय करने के लिए विभाग द्वारा इसके दुरुपयोग और बढ़ते भार को कम करने के लिए घरों में बिजली उपकरणों का उपयोग उचित तरीके से करने के उपाय बताए गए हैं।
मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इन दिनों शहर से लेकर जिले भर में बिजली की खपत बढऩे से परेशान हैं।
शहर में ही प्रतिदिन अधिभार के रुप में डेढ़ लाख युनिट की खपत बढ़ी हुई हैं। ऐसे में ट्रांसफार्मर पर लोड बढऩे से उनके गर्म होकर जलने व बिजली सप्लाई केबिल जलने की घटनाऐं बार बार हो रही हैं, जिन्हें सुधारने में विभागीय अमले के पसीने छूट रहे हैं। देर रात तक दर्जनों शिकायतों का निराकरण करने से अब विभाग के कर्मचारियों के सामने भी परेशानी बढ़ रही है।
इन समस्याओं से बचने के लिए विभाग द्वारा एक एडवायजरी जारी करते हुए आम जनता से घरों में विद्युत उपकरणों का एक साथ प्रयोग न करने की अपील की गई है। उन्होने बताया कि जब बिजली गुल होने पर सबसे पहले एसी, कूलर सहित हैवी मशीनों को बंद कर दें। इसके बाद दोबारा विद्युत आने पर एक एक कर इनका उपयोग करें तो ट्रांसफार्मर और केबिल पर लोड नही पड़ता है। जब एसी और पानी की मोटर एक साथ चालू होती है ताूे ढाई गुना करंट की खपत होती है, जिससे सिस्टम ओवर लोड होता है और फीडर पर भार बढ़ जाता है। इससे बचने के लिए आम लोग इन उपकरणों का प्रयोग एक साथ न कर बारी बारी से करें।
विभाग ने सुझाए उपाय:
बिजली का भार एवं खपत कम करने के लिए विभागीय अमले द्वारा जनता को कई उपाय सुझाए गए हैं। जिसमें बिजली बिल कम करने एवं भार कम करने के लिए इसके अपव्यय को बंद करें। आवश्यक होने पर ही एसी व कूलर सहित हीटर व अन्य हैवी उपकरण चालू करें। दिन के समय बल्ब की जरुरत होने पर जलाऐं। बिजली गुल होने पर विभागीय स्तर पर शिकायत दर्ज कराऐं और फॉल्ट होने पर इसकी जानकारी तत्काल आधिकारिक स्तर पर दें।