-चौधरी की बगिया में हुई वैचारिक गोष्ठी में तंबाकू के नुकसान से कराया अवगत
भिण्ड। सामाजिक और पारिवारिक जागरूकता से ही तंबाकू के सेवन से बचा सकता है। कई मायनों में तंबाकू सेवन शराब से भी अधिक घातक है। इसका सेवन न सिर्फ कैंसर का कारक है बल्कि शरीर के प्रत्येक अंग को प्रभावित करता है। अनेक बार युवा आधुनिक पार्टी कार्यक्रमों में स्टेटस के तौर पर सिगरेट से नशा प्रारंभ करते हैं और धीरे-धीरे इसके आदी हो जाते हैं।
हमें हमारे मित्रों एवं पारिवारिक जनों को इस तरह के मुद्दों पर बारीक निगरानी रखते हुए युवा पीढ़ी को उसके दुष्प्रभाव समझा कर जागरूक करने की आवश्यकता है तभी इस जहर से बचा जा सकेगा। उक्त बात भारत विकास परिषद मध्य भारत उत्तर प्रांत के प्रांतीय संयोजक डॉ. हिमांशु बंसल ने तंबाकू सेवन के कारक एवं उपाय नामक वैचारिक गोष्टी में प्रकट किये।
कार्यक्रम स्थानीय चौधरी की बगिया में पवन जैन के निवास पर भाविप शाखा जागृति की ओर से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का विधिवत प्रारंभ भारत माता एवं आराध्य देव के चित्र पर माल्यार्पण और दीपक प्रज्वलन से किया गया।
शाखा अध्यक्ष उषा नगरिया ने उपस्थित समस्त सदस्यों एवं गणमान्य नागरिकों का स्वागत करते हुए कहा कि तंबाकू के सेवन से हमारी सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल होती है और लोग हमारे पास बैठना पसंद नहीं करते हैं हमें इस बुराई को रोक-टोक कर समाप्त करना चाहिए।
वहीं प्रांतीय संस्कार प्रमुख श्रवण कुमार पाठक ने बताया कि भारत विकास परिषद के सेवा प्रकल्प में तंबाकू एवं अन्य मादक पदार्थों से बचने के लिए जागरूकता शिविर किए जाते हैं। जन-जन तक इसके दुष्प्रभाव और हानि पहुंचाने से ही इस व्यसन का उपाय संभव है।
शाखा संरक्षक डॉ उमा शर्मा ने नशे से परिवार में होने वाली हानियों का वर्णन करते हुए बताया कि समाज में कन्या के लिए वर देखने से पूर्व यह परीक्षण किया जाता है कि लड़का खाता पीता ना हो बल्कि खाते पीते घर का हो।
डॉ अनुज गुप्ता ने बताया की जो युवा शौक से नशे का सेवन करते हैं वह अपने शरीर का पतन करते हैं हमें इस जानलेवा शौक से बचना होगा। नगर समन्वयक धीरज शुक्ला ने समस्त शाखों से आह्वान किया कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम बहुत प्रभावित होते हैं।
कार्यक्रम का संचालन सचिव सीमा त्रिपाठी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर कैलाश नगरिया, मनोज दीक्षित, राजेश गुप्ता , शारदा जैन, प्रदीप जैन, विनीता जैन, अनिता जैन, आलोक त्रिपाठी, पवन जैन, रामबिहारी, सक्षम एवं वार्ड वासी उपस्थित रहे।