– सड़क किनारे डंप कर बेच रहे थे रेत, अधिकािरयों ने जब्त कर बनाया प्रकरण
– अवैध व्यापार को लेकर गोहद में कार्रवाई, प्रतिवेदन बना भेजा मुख्यालय
गोहद। नगरीय क्षेत्र गोहद में सड़क किनारे रेत और गिट्टी और ईंट का कारोबार करने वाले व्यापरियों के खिलाफ मंगलवार के रोज राजस्वत विभाग द्वारा सख्ती दिखाई गई। कार्रवाई करने पहुंचे अधिकारियों ने यहां मौके पर मिले रेत व गिट्टी का नापजोख करने के बाद उनके व्यापारियों के सुपुर्द करते हुए मात्रा के आधार पर प्रतिवेदन बना कर आगामी कार्रवाई के लिए कलेक्टर को प्रेषित किया है।
मंगलवार को तहसीलदार नरेश शर्मा राजस्व विभाग की टीम को लेकर नगर के मुख्य मार्ग पर निकले, इस दौरान उन्होने आधा दर्जन जगहों पर रेत, गिट्टी व ईंट का व्यापार करने के लिए रास्ते के किनारे लगाए गए ढेर को देखा।
यहां उन्हाने ऐसे सभी कारोबारियों पर कार्रवाई करते हुए इनकी गणना व सीमांकन करते हुए ढेर की मात्रा का अनुमान लगाया। जिसके बाद पटवारियों ने इसको लेकर एक प्रतिवेदन बनाते हुए जब्त सामग्री को व्यापारियों के ही सुपुर्द कर दिया।
तहसीलदार ने बताया कि उक्त सभी जब्त ढेरों के संबंध में जानकारी लेने के बाद इनका कारोबार करने वाले व्यापारियों पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कार्रवाई की जाएगी। जिसके लिए प्रतिवेदन तैयार कर जिला मुख्यालय भेजा जा रहा है।
मंगलवार को हुई इस कार्रवाई में व्यापारी शुभम शर्मा, अजय खुरासिया, मुखाराम माहौर, दिलीप प्रजापति, कल्याण राठौर व सत्तार खान के यहां प्रकरण बनाए गए, जिसमें कुल 15 सौ घनमीटर रेत जब्त किया गया है। इन सभी पर प्रतिवेदन के आधार पर जल्द ही कलेक्टर द्वारा जुर्माना लगाया जाएगा।