संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने लिया मतगणना की तैयारियों का जायजा

-कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी रुचिका चौहान के साथ मतगणना कक्ष, मीडिया कक्ष एवं ईवीएम परिवहन कॉरीडोर सहित अन्य व्यवस्थाएं देखीं

लोकसभा चुनाव 2024

ग्वालियर। प्रदेश के संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बसंत कुर्रे शनिवार को एमएलबी कॉलेज पहुंचे। उन्होंने कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी रुचिका चौहान के साथ मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही सभी एआरओ एवं मतगणना से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं के प्रभारियों की बैठक लेकर तैयारियों की जानकारी भी ली। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं मतगणना व्यवस्था प्रभारी विवेक कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव जैन, जिले की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के एआरओ एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत 4 जून को सुबह 8 बजे से एमएलबी कॉलेज में मतगणना होगी।

अधिकारियों ने परखे इंतजाम

संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कुर्रे ने कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी चौहान के साथ एमएलबी कॉलेज के ए-ब्लॉक में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार बनाए गए मतगणना कक्षों का जायजा लिया। उन्होंने ईवीएम व डाक मत पत्र गिनने के लिए लगाईं गई टेबल, स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष तक ईवीएम पहुंचाने के लिए बनाए गए अलग-अलग कोरीडोर, प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं की बैठक व्यवस्था व मतगणना परिसर में प्रवेश की व्यवस्था तथा मीडिया सेंटर सहित मतगणना से संबंधित सभी व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। सभी एआरओ से कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मतगणना सम्पन्न कराएं। रिटर्निंग अधिकारी रुचिका चौहान ने सभी स्ट्रांग रूम का निरीक्षण भी किया। उन्होंने स्ट्रांग रूम के सीसीटीवी कैमरे से जुड़ी एलईडी स्क्रीन के फीड को भी देखा।

इन कक्षों में होगी मतगणना

ग्वालियर जिले के सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना एमएलबी कॉलेज के ए-ब्लॉक में होगी। विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण की मतगणना एमएलबी कॉलेज के कक्ष क्र.-203 व कक्ष क्र.-204 में होगी। विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर की मतगणना एमएलबी कॉलेज के कक्ष क्र.-201 व कक्ष क्र.-202 में, विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर पूर्व की मतगणना एमएलबी कॉलेज के कक्ष क्र.-101 व कक्ष क्र.-102 में एवं विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर दक्षिण की मतगणना एमएलबी कॉलेज के कक्ष क्र.-24 व कक्ष क्र.-25 में, विधानसभा क्षेत्र भितरवार की मतगणना एमएलबी कॉलेज के कक्ष क्र.-104 में एवं विधानसभा क्षेत्र डबरा (अजा.) की मतगणना एमएलबी कॉलेज के कक्ष क्र.-21 व कक्ष क्र.-22 में होगी।

काउंटिंग एजेंट का प्रशिक्षण 2 जून को अटल सभागार में

प्रत्याशियों के काउंटिंग एजेंट (गणना अभिकर्ता) का प्रशिक्षण 2 जून को होगा। यह प्रशिक्षण जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल सभागार में सुबह 10.30 बजे से होगा। प्रशिक्षण के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतगणना के दिशा-निर्देशों की जानकारी दी जाएगी। ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के मतों की गिनती 4 जून को सुबह 8 बजे से होगी। ग्वालियर जिले के सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में ईवीएम में दर्ज मतों एवं डाक मत पत्रों की गिनती एमएलबी कॉलेज में होगी। शिवपुरी जिले के करैरा व पोहरी विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गिनती शिवपुरी स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय में की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!