-कपल से पांच लाख रुपए की कर रहा था मांग
ग्वालियर। एक ऑटो चालक ने न्यूली मैरिड को न्यूड दिखाते हुए कुछ फोटो और वीडियो वायरल कर दिए। आरोपी न्यूली मैरिड से पांच लाख रुपए की डिमांड कर रहा था। ब्लैकमेल करने का प्रयास कर रहे ऑटो चालक से जब युवती और उसके पति ने यह सब बंद करने के लिए कहा तो उसने घर पहुंचकर धमकाना शुरू कर दिया। इससे घबराई महिला ने एसपी को आवेदन देकर बचाने की गुहार की।
कंपू क्षेत्र की लगभग 25 वर्षीय युवती एसपी ऑफिस पहुंची थी। एसपी के नाम दी शिकायत में उसने उल्लेख किया कि हाल ही में उसका विवाह हुआ है। उसके घर विक्की कुशवाह का आना जाना था। उसने सोशल मीडिया पर दोस्ती कर कुछ फोटो-वीडियो चुरा लिए। इन फोटोज और वीडियो को अश्लील बनाकर बदनाम करने लगा। रिश्तेदार-पड़ौसी और अन्य दोस्तों के माध्यम से जब इसका पता चला तो पूरी जानकारी निकाली। इस जानकारी में सामने आया कि वायरल फोटो-वीडियो विक्की अपने एकाउंट से ही शेयर कर रहा है।
समझाने पर किया हंगामा
युवती का कहना था कि उन्होंने विक्की को समझाने का प्रयास किया। इसके बाद भी वह मान नहीं रहा है, बल्कि अपने साथियों के साथ घर आकर हंगामा करने लगा है। पूर्व में भी पुलिस को आवेदन दिया था लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उसकी हिम्मत और बढ़ गई।