जबलपुर:पिता-भाई की हत्या कर 21 साल के हत्यारे ने 38 बार किया रेप

-75 दिन बाद मिली नाबालिग, आरोपी भी पहुंच गया था थाने
-शनिवार को पुलिस ने मर्डर का रिक्रिएशन

 

जबलपुर। 15 मार्च को जबलपुर की मिलेनियम कॉलोनी में रेलकर्मी और आठ वर्षीय बच्चे की हत्या हुई थी। 21 के हत्यारे मुकुल ने पिता और भाई की हत्या करने के बाद नाबालिग से 38 बार रेप करने की बात सामने आई है। हत्या करके नाबालिग को लेकर फरार हुए मुकुल ने होटल और ट्रेन में रेप की वारदात को अंजाम दिया। नाबालिग ने भी मारपीट और दुष्कर्म की बात पुलिस को बताई है। घटना के 75 दिन बाद नाबालिग को हरिद्वार से बरामद किया गया जबकि इस मामले में वांछित मुकुल ने जबलपुर पहुंचकर सरेंडर कर दिया। पुलिस ने सात दिन की रिमांड लेकर 15 मार्च को हुई पूरी घटना का शनिवार को रीक्रिशिएशन किया।

दरअसल, मिलेनियम कॉलोनी स्थित सरकारी आवास में 52 वर्षीय रेलकर्मी राजकुमार विश्वकर्मा और उनके 8 वर्षीय बेटे तनिष्क का शव बरामद हुआ था। इस लोमहर्षक हत्याकांड की जानकारी मिलने के बाद जब पुलिस पहुंची तो राजकुमार का शव लुहूलुहान स्थिति में पड़ा मिला, जबकि तनिष्क का शव एक पॉलीथिन में लपेटकर फ्रिज में रखा मिला। पिता-पुत्र के शरीर पर धारधार हथियार से वार करने के निशान मिले हैं। तनिष्क के सिर की हड्डी पूरी तरह से टूटी मिली। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्यारे ने किसी वजनी हथियार से हमला किया होगा। नाबालिग से हुई पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने हत्या से पहले और बाद में रेप किया था।

 

ऐसे चला था घटना का पता

घटना के बाद राजकुमार की नाबालिग बेटी ने परिजन को मोबाइल से वॉइस मैसेज भेजा था। उसने परिजन को वॉइस मैसेज के जरिए यह जानकारी दी कि मुकुल आया था और पापा एवं भैया की हत्या कर दी। मैसेज सुनने के बाद परिजन ने जबलपुर के ही गढ़ा में रहने वाले अपने दूसरे रिश्तेदारों को जानकारी दी। वे जब मौके पर पहुंचे तो घर का ताला लगा मिला था। इसके बाद आरपीएफ एवं पुलिस ने पहुंची तब पूरी घटना सामने आई।

 

शुरुआती पूछताछ में यह आया सामने

-आरोपी ने राजकुमार और तनिष्क की हत्या के लिए 14 मार्च की रात को ही प्लान बना लिया था। इसी प्लान को एक्जीक्यूट करने के लिए उसने रात 10 बजे के बाद राजकुमार के बॉशरूम में सामान रख दिया। देर रात तक इंतजार किया। रात करीब 3.30 बजे मुकुल राजकुमार के घर में घुसा। नाबालिग जाग रही थी जबकि राजकुमार और तनिष्क सो रहे थे। घर में घुसने के बाद मुकुल ने नाबालिग से रेप किया। इसके बाद वह नाबालिग के रूम में ही बैठा रहा। सुबह 7 बजे उसने हत्या करने के बाद फर्श को साफ किया।

-नाबालिग के मना करने के बावजूद सुबह 10 बजे उसने फिर से रेप किया।इसके बाद योजना के हिसाब से वह घर से निकला और स्कूटी लेकर कॉलोनी से बाहर आया। कुछ देर बाद नाबालिग भी बाहर आ गई। नाबालिग को लेकर वह कटनी पहुंचा। यहां से इंदौर तक का सफर बस से तय किया। होटल में रात बिताई और फिर से रेप किया।

-जघन्य अपराध को अंजाम देकर भागे आरोपी ने इंदौर, पुणे, गुवाहाटी, शिलांग, बिहार के अलग-अलग शहर, चंडीगढ़, मुंबई सहित अन्य जगहों पर होटलों में रुककर कई बार नाबालिग का रेप किया।

-शातिर दिमाग मुकुल ने भागने के बाद बचने के लिए अधिकतर समय एंड टू एंड ट्रेन का ही चुनाव किया। अधिकतर समय उसने हरिद्वार और अमृतसर की ओर सफर किया। ट्रेन में भी उसने नाबालिग से कई बार रेप किया। बस के सफर के दौरान अक्सर वह जंगली क्षेत्र में उतरता था और रेप करता था।

-फरारी के दौरान मुकुल ने राजकुमार के एकाउंट से डेढ़ लाख रुपए निकाले। इन पैसों से उसने होटल आदि में लग्जरी टाइम बिताया। पुलिस द्वारा एकाउंट फ्रीज कराने के बाद गुरुद्वारे और आश्रम में भी समय काटा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!