देवरानी-जेठानी से रेप की कोशिश करने वाले मनचलों को सबक

– पुलिस ने निकाला जुलूस
-अब पुलिस अपने तरीके से पता लगा रही महिलाओं को टारगेट करने की वजह

 

ग्वालियर। भूसे की टाल पर काम करने वालीं देवरानी-जेठानी को लिफ्ट देकर रेप का प्रयास करने वालों को पुलिस ने सबक सिखाया है। पुलिस ने तीनों मनचलों का जुलूस निकाला। इसके बाद अब यह पूछताछ की जा रही है कि बाइक पर लिफ्ट देकर अगवा करने वालों का वास्तविक मोटिव क्या था।

दरअसल, मोहना में एक भूसे की टाल पर रिश्ते में देवरनी-जेठानी लगने वालीं दो महिलााएं काम करती हैं। शुक्रवार को दोपहर के समय काम खत्म करके वे वापस अपने गांव के लिए जाने की तैयारी में थीं। टाल का मालिक दोनों को छोडऩे के लिए निकला। रास्ते में उसे याद आया कि भूसा तोलने जाना है तो उसने दोनों महिलाओं को दुकान पर बैठाया और कुछ देर में वापस आने की कहकर चला गया। रात 8 बजे तक जब वह नहीं आया तो वे जाने की तैयारी करने लगी थीं। इसी दौरान धर्मेन्द्र रावत आया और बोला कि धर्मवीर गुर्जर ने भेजा है वह दोनों को गांव छोड़ देगा।

देवरानी-जेठानी धर्मेन्द्र रावत पर भरोसा करके बाइक पर बैठ गईं। मोहना से बाहर निकलने के बाद दो अन्य बाइक सवार भी पीछे लग गए। दौरार और सहसारी के बीच नदी की रपट पर धर्मेन्द्र रावत ने बाइक रोक दी। पीछे आ रहे बाइक सवार भी रुक गए। इन लोगों ने मिलकर देवरानी-जेठानी को खींचा और फिर रेप का प्रयास करने लगे। महिलाओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया। महिलाओं की चीख सुनकर नजदीक ही नदी के पास खेतों में काम कर रहे किसानों ने महिलाओं को बचाया। इस बीच बदमाश भाग गए। बाद में पुलिस ने घेराबंदी करकेे धर्मेन्द्र रावत, मोहन सिंह और अशोक जाटव को दबोच लिया।

गांव में घुमाकर निकाली हैकड़ी

तीनों बदमाश गांवों में दबंगई दिखाते थे। महिलाओं से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले इन बदमाशों को पुलिस पकड़कर वापस गांव में लाई। इसके बाद तीनों का जुलूस निकाला। बदमाश पुलिस से माफी मांगकर छोडने की गुहार करते रहे। गांव के सामने ही पुलिस ने बदमाशों की हैकड़ी निकाल दी।

इनका कहना है………..
-दो महिलाओं को लिफ्ट देकर छेड़छाड़ और रेप का प्रयास करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा है और पूछताछ की जा रही है।
निरंजन शर्मा, एएसपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!